Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Know what documents are required for Agniveer Recruitment Rally

अग्निवीर भर्ती रैली के लिए जानें क्या-क्या डाक्यूमेंट जरूरी, कैसे क्या करना होगा?

ग्निवीर भर्ती रैली के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को भर्ती में भाग लेने के लिए क्या-क्या अभिलेख लेकर जाना होगा, इसके बारे में निर्देश जारी किए गए हैं। कहा गया है कि किसी दलाल के झूठे झांसों में न आए।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, अंबेडकरनगरSun, 9 Oct 2022 03:41 PM
share Share
Follow Us on

अयोध्या जनपद में 16 नवम्बर से छह दिसंबर तक होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को भर्ती में भाग लेने के लिए क्या-क्या अभिलेख लेकर जाना होगा, इसके बारे में निर्देश जारी किए गए हैं। कहा गया है कि किसी दलाल के झूठे झांसों में न आए। भर्ती प्रक्रिया का प्रोसीजर पूरी तरह से कम्प्यूटराइज्ड है। अभ्यर्थी दलालों के बहकावे में आकर बहुमूल्य राशि व्यर्थ न करें। 

बताया गया है कि अभ्यर्थी नकली एडमिट कार्ड और मार्कशीट अन्य अभिलेखों का इस्तेमाल करके रैली में प्रवेश करने की कोशिश न करें। कम्प्यूटर साफ्टवेयर से यह पकड़ में आ जाएगा तथा अभ्यर्थी को पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा। जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन, आधार इनरोलमेन्ट आईडी ( ईआईडी) से किया है, उन्हें मूल (ओरिजनल) ईआईडी स्लिप लाना अनिवार्य है, जिसके बिना उन्हें रैली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

रैली में सभी अभ्यर्थियों को मोबाइल का प्रयोग करना मना है। सभी अभ्यर्थी अपना आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल लेकर आयेंगे, जिसे स्वीच ऑफ की हालत में रखा जायेगा। अभिलेखों की जांच के दौरान प्रार्थना पत्र में भरे गये डाटा तथा अभिलेखों में किसी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर अभ्यर्थियों को निकाल कर बाहर कर दिया जायेगा। जन्मतिथि से छेड़-छाड़ करने पर अभ्यर्थियों को निकाल दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थी कोविड-19 डबल वैक्सिनेशन प्रमाण-पत्र लेकर ही जाएं। डोगरा रेजीमेन्टल सेन्टर में स्थित रैली ग्राउन्ड में नाका पोस्ट गेट से ही प्रवेश मिलेगा। अन्य किसी गेट से प्रवेश वर्जित है।

आठवीं पास वर्ग में अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी अपना आठवीं पास प्रमाण-पत्र तथा स्कूल लीविंग प्रमाण-पत्र/स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र को जिला शिक्षा अधिकारी/ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से काउन्टर साइन करायें, जिसके बिना अभ्यर्थियों को निकाल दिया जायेगा।
 
ये हैं अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य दस्तावेज
एडमिट कार्ड, 10 रुपए का गैर न्यायधिक स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र, वर्ग के अनुसार शैक्षिक प्रमाण पत्र, जनरल ड्यूटी (जीडी) 10वीं / मैट्रिक प्रमाण-पत्र,  टेक्निकल (ऑल आर्मी) / क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल  इण्टरमीडिएट / 10+2 प्रमाण पत्र। ट्रेडमैन 10वीं पास मैट्रिक प्रमाण-पत्र,  ट्रेडमैन आठवीं पास  प्रमाण पत्र और स्कूल लीविंग प्रमाण-पत्र / स्थान्तरण प्रमाण-पत्र जिला शिक्षा अधिकारी / ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से काउंटर साइन किया हुआ। एनआईओएस से 10वीं पास अभ्यर्थी स्कूल स्थान्तरण प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी या ब्लाक शिक्षा अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षर कराएं, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, तहसीलदार/ उपजिलाधिकारी द्वारा निर्गत धर्म प्रमाण-पत्र अगर धर्म जाति प्रमाण पत्र में नहीं दर्शाया गया है तभी लेकर आना है। स्कूल का चरित्र प्रमाण पत्र (जहां से अन्तिम शिक्षा प्राप्त की है), सरपंच (प्रधान) / मुंशीपाल कार्पोरेशन (नगर पंचायत अध्यक्ष) द्वारा प्रमाणित चरित्र प्रमाण पत्र जिस पर अभ्यर्थी का पासपोर्ट साइज सत्यापित फोटो लगा हुआ हो। अविवाहित प्रमाण-पत्र सरपंच (प्रधान) / मुंशीपाल कार्पोरेशन (नगर पंचायत अध्यक्ष) द्वारा प्रमाणित जिस पर अभ्यर्थी का पासपोर्ट साइज सत्यापित फोटो लगा हुआ हो। 20 पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ सफेद बैक ग्राउंड, आधार/मूल  ईआईडी स्लिप, सरपंच (प्रधान) / मुंशीपाल कार्पोरेशन (नगर पंचायत अध्यक्ष ) द्वारा प्रमाणित पता का प्रमाण पत्र और क्षतिपूर्ति बॉन्ड ।सरपंच (प्रधान) / मुंशीपाल कार्पोरशन ( नगर पंचायत अध्यक्ष) द्वारा प्रमाणित दस्तावेज छह माह / 16 मई 2022 से पूर्व का न हो। प्रोविजनल / ऑन लाइन सर्टीफिकेट शिक्षा बोर्ड या स्कूल अथवा कॉलेज व विश्वविद्यालय के प्राध्यापक / प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षर किया हो। शिक्षा प्रमाण पत्र शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त हों।

 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें