Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़KBC 15: Jasleen who lives in a hut burst into tears after winning one crore Amitabh hugged him

KBC 15: झोपड़ी में रहने वाले जसलीन बने करोड़पति, ऐलान होते ही फफककर रो पड़े, अमिताभ ने सीने से लगाया

आजमगढ़ के जसलीन चौहान ने सोनी टीवी के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति से एक करोड़ रुपया जीत लिया है। जैसे ही अमिताभ बच्चन ने एक करोड़ जीतने का ऐलान किया जसलीन फफककर रो पड़े और उनके पैरों पर गिर पड़े।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 21 Sep 2023 10:09 PM
share Share
Follow Us on

आजमगढ़ के जसलीन ने सोनी टीवी के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति से एक करोड़ रुपया जीत लिया है। जैसे ही अमिताभ बच्चन ने एक करोड़ जीतने का ऐलान किया जसलीन फफककर रो पड़े। अमिताभ बच्चन ने तत्काल उन्हें अपने सीने से लगा लिया। रोते-रोते ही जसलीन अमिताभ बच्चन के कदमों में गिर पड़े। अमिताभ ने उन्हें किसी तरह उठाया और काफी देर तक सीने से लगाकर किसी बच्चे की तरह पीठ पर हाथों से सहलाते रहे। इस दौरान अमिताभ बच्चन भी भावुक दिखाई दिए। खुद को थोड़ा संभालने के बाद जसलीन दर्शक दीर्घा में बैठे अपने पिता के पास पहुंचे और उनके भी सीने से लगकर आर्शीवाद लिया। 

सात करोड़ के सवाल के लिए दोबारा हॉट सीट पर आने के बाद जसलीन ने कहा कि वह 12 साल से लगातार कौन बनेगा करोड़पति में आने की कोशिश करते रहे। कहा कि जब वह किसी से कहते थे कि कौन बनेगा करोड़पति जरूर जाएंगे और मेरे परिवार की तकदीर बदलेगी। इस पर लोग हंसते थे। बेटा हमेशा कहता था कि पापा वहां से चमचमाती वाली कार लेकर आना। आज बेटे की विश भी पूरी हो गई है। एक करोड़ के साथ ही जसलीन को हुंडई एक्सटर भी गिफ्ट मिली है। 

यह था सात करोड़ का सवाल

जसलीन को सात करोड़ के सवाल का जवाब भी आता था। लेकिन वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे। इसलिए उन्होंने एक करोड़ लेकर गेम छोड़ दिया। उनसे पूछा गया कि भारतीय मूल की लीना गाडे इनमें से कौन सी दौड़ जीतने वाली पहली महिला रेस इंजीनियर हैं? आप्शन था....A. इंडियानो पोलिस 500, B. 24 हार्स ऑफ ल मां, C. 12 हार्स आफ सेब्हरिंग, D. मोनाको ग्रैंड प्री। जसलीन से जब अंदाजा लगाने के लिए कहा गया तो उन्होंने बताया B. 24 हार्स ऑफ ल मां। यही जवाब भी सही था। 

बेहद साधारण परिवार से आते हैं जसलीन

बेहद साधारण परिवार से आने वाले जसलीन आजमगढ़ के रानी की सराय के आंवक गांव के अहियाई पुरवा के रहने वाले हैं। उनके पिता मैकेनिक हैं और जसवंत खुद कपड़े की एक दुकान पर काम करते हैं। जसवंत का पूरा परिवार कर्ज में दबा हुआ है। वह झोपड़ी में रहते हैं। उनका सबसे बड़ा सपना घर बनाने और परिवार का कर्ज उतारने का है। इस जीत के साथ ही उनका दोनों सपना पूरा हो सकेगा।  बुधवार को फास्टेस फिंगर फर्स्ट जीतने के साथ ही जसवंत ने हॉट सीट पर कब्जा कर लिया। एक के बाद एक धड़ाधड़ सवालों का जवाब देते गए। 

अमिताभ बच्चन ने दिया अपना जैकेट

जसलीन हॉट सीट पर आने के बाद एसी की ठंड बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। उनकी हालत का अंदाजा अमिताभ बच्चन को भी हो गया। जसलीन ने जब कहा कि उन्हें ठंड लग रही है तो अमिताभ ने तत्काल वहां मौजूद क्रू मेंबर से अपना जैकेट मंगवाया और अपने हाथों से जसलीन को पहना दिया। जैकेट पहनाने के साथ ही कहा कि अब यह जैकेट हमारी तरफ से आपको भेंट हैं। यह सुनते ही जसलीन की खुशी का ठिकाना नहीं था। यह पहला मौका था जब कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ बच्चन ने अपनी कोई पर्सनल चीज किसी को इस तरह से गिफ्ट कर दी है।

सबसे पहले घर बनाएंगे
जसवंत का सपना है कि सबसे पहले  जीते गए रुपयों से वह अपना घर बनाने के साथ ही पत्नी के लिए ब्यूटी पार्लर खोलेंगे। उनकी पत्नी काफी समय से ब्यूटी पार्लर खोलने की मांग कर रही हैं। वह भी चाहती हैं कि परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए वह भी कुछ कर सकें।
 बुलेट के मैकेनिक पिता के लिए भी जसवंत कुछ बड़ा करना चाहते हैं। जसवंत ने बताया कि जब वह इलाहाबाद में पढ़ते थे और गांव आने पर पिता से पैसे मांगते थे तो उनके जेब में जो भी रहता था पूरा दे देते थे। बहन की शादी के लिए कर्ज लिया गया था। अब उसे भी उतार सकेंगे। 

पैसे की कमी से नहीं कर सके स्नातक
जसवंत के पिता रामसूरत चौहान मोटर मैकेनिक हैं। रानी की सराय बाजार में उनकी दुकान है। जसलीन कुमार पैसों के अभाव में स्नातक की भी शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके। मां राधिका देवी घरेलू महिला हैं। जसवंत के दो बच्चे हैं। जसलीन की सफलता की खबर मिलते ही क्षेत्रवासियों में खुशी है। जसलीन का कहना है कि एक करोड़ में पहले अपना कच्चा मकान गिरवा कर पक्का बनवाऊंगा। उसके बाद शहर में जमीन लेकर दो कमरे का घर बनवाऊंगा। इससे बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो सके। जसवंत ने प्राथमिक शिक्षा शहर के नवीन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से ग्रहण की है। उन्होंने बताया कि हॉट सीट तक पहुंचने में 12 साल लग गए। पिता रामसूरत बेटे की सफलता पर गदगद हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें