KBC 15: झोपड़ी में रहने वाले मैकेनिक के बेटे जसलीन बने करोड़पति, अमिताभ बच्चन ने अपना जैकेट भी गिफ्ट किया
कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन को एक और करोड़पति मिल गया है। आजमगढ़ के रहने वाले जसलीन उर्फ जसवंत चौहान ने कौन बनेगा करोड़पति से एक करोड़ रुपया जीत लिया है। वह यहां झोपड़ी में रहते हैं।
कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन को एक और करोड़पति मिल गया है। आजमगढ़ के रहने वाले जसलीन उर्फ जसवंत चौहान ने कौन बनेगा करोड़पति से एक करोड़ रुपया जीत लिया है। बेहद साधारण परिवार से आने वाले जसलीन आजमगढ़ के रानी की सराय के आंवक गांव के अहियाई पुरवा के रहने वाले हैं। उनके पिता मैकेनिक हैं और जसवंत खुद कपड़े की एक दुकान पर काम करते हैं। जसवंत 12 साल से कौन बनेगा करोड़पति में जाने की तैयारी कर रहे थे। एक करोड़ रुपए जीतने के साथ ही जसलीन ने अमिताभ बच्चन का दिल भी जीता है। वह पहले प्रतियोगी हैं जिन्हें अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर ही अपना जैकेट भी उपहार में दे दिया। जसवंत का पूरा परिवार कर्ज में दबा हुआ है। वह झोपड़ी में रहते हैं। उनका सबसे बड़ा सपना घर बनाने और परिवार का कर्ज उतारने का है। इस जीत के साथ ही उनका दोनों सपना पूरा हो सकेगा।
बुधवार को फास्टेस फिंगर फर्स्ट जीतने के साथ ही जसवंत ने हॉट सीट पर कब्जा कर लिया। एक के बाद एक धड़ाधड़ सवालों का जवाब देते गए। हालांकि एपिसोड खत्म होने तक वह तीन लाख बीस हजार रुपया ही जीत सके थे। यहां से एक करोड़ तक का सफर गुरुवार को प्रसारित किया जाएगा। प्रोमो में दिख रहा है कि एक करोड़ रुपया जीतते ही वह फफक कर रो पड़ते हैं। इस पर अमिताभ बच्चन उन्हें अपने गले लगा लेते हैं। इस दौरान जसवंत अमिताभ बच्चन के पैरों पर भी गिर पड़ते हैं।
एसी की ठंड नहीं कर पा रहे थे बर्दाश्त
जसलीन हॉट सीट पर आने के बाद एसी की ठंड बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। उनकी हालत का अंदाजा अमिताभ बच्चन को भी हो गया। जसलीन ने जब कहा कि उन्हें ठंड लग रही है तो अमिताभ ने तत्काल वहां मौजूद क्रू मेंबर से अपना जैकेट मंगवाया और अपने हाथों से जसलीन को पहना दिया। जैकेट पहनाने के साथ ही कहा कि अब यह जैकेट हमारी तरफ से आपको भेंट हैं। यह सुनते ही जसलीन की खुशी का ठिकाना नहीं था। यह पहला मौका था जब कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ बच्चन ने अपनी कोई पर्सनल चीज किसी को इस तरह से गिफ्ट कर दी है।
जसवंत का सपना है कि सबसे पहले जीते गए रुपयों से वह अपना घर बनाने के साथ ही पत्नी के लिए ब्यूटी पार्लर खोलेंगे। उनकी पत्नी काफी समय से ब्यूटी पार्लर खोलने की मांग कर रही हैं। वह भी चाहती हैं कि परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए वह भी कुछ कर सकें।
बुलेट के मैकेनिक पिता के लिए भी जसवंत कुछ बड़ा करना चाहते हैं। जसवंत ने बताया कि जब वह इलाहाबाद में पढ़ते थे और गांव आने पर पिता से पैसे मांगते थे तो उनके जेब में जो भी रहता था पूरा दे देते थे। बहन की शादी के लिए कर्ज लिया गया था। अब उसे भी उतार सकेंगे।
पैसे की कमी से नहीं कर सके स्नातक
जसवंत के पिता रामसूरत चौहान मोटर मैकेनिक हैं। रानी की सराय बाजार में उनकी दुकान है। जसलीन कुमार पैसों के अभाव में स्नातक की भी शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके। मां राधिका देवी घरेलू महिला हैं। जसवंत के दो बच्चे हैं। जसलीन की सफलता की खबर मिलते ही क्षेत्रवासियों में खुशी है। जसलीन का कहना है कि एक करोड़ में पहले अपना कच्चा मकान गिरवा कर पक्का बनवाऊंगा। उसके बाद शहर में जमीन लेकर दो कमरे का घर बनवाऊंगा। इससे बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो सके। जसवंत ने प्राथमिक शिक्षा शहर के नवीन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से ग्रहण की है। उन्होंने बताया कि हॉट सीट तक पहुंचने में 12 साल लग गए। पिता रामसूरत बेटे की सफलता पर गदगद हैं।