कानपुर: इत्र कारोबारी पीयूष जैन को कोर्ट ने दिया झटका, रहना होगा जेल में
कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को एक बार फिर से कोर्ट ने झटका दिया है। उसे फिलहाल 23 मई तक जेल में ही रहना होगा। बरामद 197 करोड़ के मामले में वर्चुअल कोर्ट ने रिमांड 23 मई तक बढ़ा दी है।
कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को एक बार फिर से कोर्ट ने झटका दिया है। उसे फिलहाल 23 मई तक जेल में ही रहना होगा। बरामद 197 करोड़ के मामले में वर्चुअल कोर्ट ने रिमांड 23 मई तक बढ़ा दी है। वहीं सोना बरामदगी के मामले में 12 मई को सुनवाई होगी। जमानत अर्जी पर 11 मई को सुनवाई होगी।
सोमवार को वर्चुअल कोर्ट एमएम आठ में डीजीजीआई की ओर से 197 करोड़ रुपए बरामदगी के मामले में रिमांड अर्जी को लेकर वर्चुअल सुनवाई हुई। विशेष लोक अभियोजक अम्बरीश टंडन ने जांच चलने का हवाला देकर रिमांड बढ़ाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने मानते हुए 23 मई तक बढ़ा दी है। 23 किलो सोना बरामदगी के मामले में डीआरआई की रिमांड सिर्फ 12 मई तक बढ़ाई है। वहीं सोना बरामदगी के मामले में जिला जज की कोर्ट में सुनवाई भी 11 मई को होगी।
60 दिन से पहले दाखिल करनी होगी चार्जशीट
डीआरआई की टीम ने पीयूष जैन को 23 किलो सोना बरामदगी के मामले में 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। ऐसे में 60 दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल करना है। इसको लेकर डीआरआई के अफसर जद्दोजहद कर रहे हैं। 15 मई से पहले सोना बरामदगी के मामले में डीआरआई कोर्ट के समक्ष चार्जशीट पेश करेगी।