Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanpur : Complete lockdown in 10 police station areas till 31 July

यूपी : कानपुर के 10 थाना क्षेत्रों में 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण के प्रसार को थामने की कवायद के तहत उत्तर प्रदेश में कानपुर जिला प्रशासन ने शहर के दस थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। हालांकि 20 जुलाई को लागू लॉकडाउन की...

Shivendra Singh एजेंसी, कानपुरMon, 27 July 2020 06:46 AM
share Share

कोरोना संक्रमण के प्रसार को थामने की कवायद के तहत उत्तर प्रदेश में कानपुर जिला प्रशासन ने शहर के दस थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। हालांकि 20 जुलाई को लागू लॉकडाउन की बंदिशें दो थाना क्षेत्रों से हटाई गई है जबकि इनके स्थान पर दो नए क्षेत्रों को 10 की सूची मे जोड़ा गया है।

कानपुर के डीएम डॉ. ब्रहमदेव राम तिवारी ने रविवार देर रात बताया कि पिछले सोमवार को लागू पूर्ण लॉकडाउन के अनुकूल परिणाम मिल है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को थामने के लिये आठ क्षेत्रों में पहले से लागू लॉकडाउन को 31 जुलाई रात 10 बजे तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। जबकि इस सूची में ग्वालटोली और फीलखाना क्षेत्र का नाम जोड़ा गया है और इन्हे मिलाकर पहले की तरह 10 क्षेत्रों में लाकडाउन लागू रहेगा। इससे पहले किदवईनगर और नवाबगंज में लॉकडाउन की बंदिश को हटाया गया है।

डीएम ने बताया कि जिले के चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, गोविन्द नगर, काकादेव, कोतवाली, स्वरूप नगर, फीलखाना और ग्वालटोली में वृहद कन्टेनमेन्ट जोन की श्रेणी में रखते हुए पूर्ण लॉकडाउन आज रात से शुक्रवार रात तक लगाया गया है। इसके साथ ही सरकार के आदेशानुसार शनिवार और रविवार को भी इन थाना क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

डीएम ने बताया कि यह लॉकडाउन सम्बन्धित थाना क्षेत्रों के कोविड संक्रमण की समीक्षा के बाद आवश्यकता पड़ने पर पुन: आगे की स्थिति पर निर्णय किया जायेगा। गौरतलब है कि कानपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 202 नए मामले सामने आए है जिसके बाद यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 1791 हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की सबसे ज्यादा 172 मौतें भी कानपुर में ही हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें