Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़kalyanpur metro station fighting video viral police started investigation

कानपुर में मेट्रो स्‍टेशन के नीचे मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल 

कानपुर के कल्‍याणपुर मेट्रो स्‍टेशन के नीचे युवकों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। मेट्रो स्‍टेशन के नीचे जमकर लात-घूंसे चल रहे हैं। मारपीट चल रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान , कानपुरSat, 23 July 2022 03:58 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर के कल्‍याणपुर मेट्रो स्‍टेशन के नीचे युवकों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के वाट्सएप ग्रुप में अचानक एक वीडियो वायरल होने लगा जिसमें युवकों के दो गुट आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो कल्‍याणपुर मेट्रो स्‍टेशन के नीचे का बताया जा रहा है। वीडियो में युवक जीटी रोड पर सरेराह लात- घुसे और चप्पलों से मारपीट करते दिख रहे हैं।  


 

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बीच सड़क आधे घंटे तक यह हंगामा चलता रहा। वही कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लिया गया है। वीडियो में दिख रही रहे की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें