जयंत और शिवपाल यादव NDA में होंगे शामिल, मोदी-योगी के मंत्रियों का दावा, ओपी राजभर ने भी मिलाया सुर
महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल पुथल के बाद यूपी में बयानबाजी तेज हो गई है। मोदी सरकार में मंत्री आठवले के बाद योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने जयंत चौधरी और शिवपाल को लेकर बड़ा दावा किया है।
महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल पुथल के बाद यूपी में बयानबाजी तेज हो गई है। मोदी सरकार में मंत्री आठवले के बाद योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बड़ा दावा कर दिया है। संजय निषाद का कहना है कि महाराष्ट्र की तरह यूपी में भी एनडीए का कुनबा बढ़ने वाला है। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी एनडीए में आने वाले हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव भी नाराज चल रहे हैं। वह भी एनडीए में आना चाहते हैं। इस दावे के पीछे के कारणों को भी संजय निषाद ने समझाया। वहीं, सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने भी संजय निषाद के सुर में सुर मिलाया। उन्होंने यहां तक दावा कर दिया कि सपा के बहुत सारे विधायक उनके संपर्क में हैं और वह लोग अपनी पार्टी से बाहर आना चाहते हैं।
महाराष्ट्र में शरद पवार के भतीजे अजीत पवार के एनसीपी तोड़ने और शिंदे की एनडीए सरकार में शामिल होने के बाद भाजपा और उसके मंत्री विपक्ष पर लगातार हमले कर रहे हैं। इसी कड़ी में सबसे पहले मोदी सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने यूपी को लेकर बड़ा दावा किया।
अठावले ने कहा कि अजीत पवार के एनसीपी तोड़ने के कारण ही 13 जुलाई को बंगलुरु में होने वाली बैठक टल गई है। जैसे अजीत पवार ने किया है वैसा ही बिहार और यूपी में भी हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पवार को तोड़ा नहीं गया है, वह खुद आए हैं। यूपी में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी पटना की आयोजित विपक्ष की बैठक में नहीं गए थे।
अठावले ने दावा किया कि अखिलेश यादव के साथ जयंत का कुछ चल रहा है। जयंत चौधरी हमारे साथ आ सकते हैं। समाजवादी पार्टी से भी तमाम विधायक हमारे साथ आ सकते हैं। उन लोगों को लग रहा है कि मोदी अच्छा काम कर रहे हैं। उनके साथ आना चाहिए।
अठावले के बाद योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने भी उनकी ही बातों को दोहराया। संजय निषाद ने कहा कि सभी विचारधारा वाले लोग एनडीए में आ रहे हैं। जयंत चौधरी भी हमारे साथ आ रहे हैं। अपने दावे को लेकर संजय निषाद ने कारण भी समझाया। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी को पता है कि किसानों और नौजवानों के लिए हम लोग काम कर रहे हैं।
उन्होंने यहां तक कहा कि सपा महासचिव शिवपाल यादव भी नाराज बैठे हैं। सभी जाति सभी धर्मों के लिए हम काम कर रहे हैं। ऐसे में जो भी हमारी विचारधारा से सहमत हो रहा है, हमारे साथ आ रहा है। कहा कि जो जो सपने लेकर चौधऱी साहब राजनीति में आए थे, उसे मोदी पूरा कर रहे हैं। पिछड़ा वर्ग आयोग मोदी जी ने बनाया है। मेडिकल में पिछड़ों को आरक्षण भी दिया है। वह लोग जो चाहते हैं वहीं तो मोदी कर रहे हैं।
सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने भी संजय निषाद के सुर में सुर मिलाया। राजभर ने कहा कि महाराष्ट्र घटनाक्रम के बाद यहां सपा विधायकों में उथल पुथल है। बहुत से विधायक उनके सम्पर्क में हैं और समाजवादी पार्टी टूट रही है। इस दावे के पीछे के आधार को लेकर कहा कि हम वहां (सपा के साथ) रहे हैं। उनके विधायकों को पता है कि मेरा जुगाड़ हर जगह है। इसलिए ही वह हमारे साथ आ रहे हैं। राजभर ने कहा कि सपा का भविष्य नहीं है। सपा को भी पता है कि अकेले चुनाव लड़कर यहां कुछ नहीं होने वाला है। इसलिए सपा के लोग अपना-अपना भविष्य सुधारने की कोशिश में जुटे हैं।
अठावले से लेकर संजय निषाद और ओपी राजभर के दावों पर जयंत चौधरी का भी बयान आ गया है। जयंत चौधरी ने कहा कि राजभर और बीजेपी वालों के कहने से कुछ नहीं होने वाला है। अठावले को जवाब देते हुए कहा कि महागठबंधन की अगली बैठक में वह भी जाएंगे। महाराष्ट्र घटनाक्रम पर कहा कि जो टूट हुई है, वह पहली बार नहीं हुई है। ऐसी टूट तो होती ही रही है।