Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़jaunpur The celebration of the victory was overshadowed 25 including the husband of the municipality president 11 arrested for taking out the procession

जीत का जश्न पड़ा भारी, जुलूस निकालने पर नगर पालिका अध्‍यक्ष के पति समेत 25 पर केस, 11 गिरफ्तार

जौनपुर में जीत का जश्न मनाना सपा नेताओं और समर्थकों को भारी पड़ गया है। शाहगंज नगर पालिका परिषद अध्‍यक्ष की सीट जीतने के बाद मतगणना स्थल से विजय जुलूस निकाले पर पुलिस ने 11 को गिरफ्तार किया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 15 May 2023 08:26 PM
share Share

जौनपुर में जीत का जश्न मनाना सपा नेताओं और समर्थकों को भारी पड़ गया है। शाहगंज नगर पालिका परिषद अध्‍यक्ष की सीट जीतने के बाद मतगणना स्थल से विजय जुलूस निकाले पर पुलिस ने अध्यक्ष के पति समेत 25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इनमें से 11 को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

शाहगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) चोब सिंह ने बताया कि प्रतिबंध के बावजूद सपा के टिकट पर निर्वाचित नगर पालिका परिषद अध्‍यक्ष रचना सिंह के विजय जुलूस निकाले जाने पर पुलिस ने अध्‍यक्ष के पति वीरेंद्र सिंह समेत बीस ज्ञात एवं पांच अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

उन्‍होंने बताया कि मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने रविवार भोर में प्राथमिकी दर्ज की।

सीओ ने बताया कि शनिवार को शाम नगर पालिका अध्यक्ष पद पर नवनिर्वाचित रचना सिंह के समर्थकों ने पुलिस के मना करने के बावजूद विजय जुलूस निकाला। परिणाम आने के बाद पुलिस द्वारा प्रत्याशी रचना सिंह को स्कोर्ट करते हुए पुराना चौक मोहल्ला स्थित उनके आवास पहुंचाया गया। लौटने के बाद देखा गया कि प्रत्याशी पति वीरेन्द्र सिंह बंटी के नेतृत्व में भारी भरकम विजय जुलूस घास मंडी चौक पर आ रहा है।

सीओ ने बताया कि इस दौरान दहशत एवं अफरा-तफरी का माहौल रहा, लिहाजा सभी पर भारतीय दंड संहिता की उपद्रव, विधि विरूद्ध जुलूस, सार्वजनिक कार्यों में बाधा और सरकार के आदेशों के उल्लंघन समेत अन्‍य सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें