Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Indian Railways RRC group D Exam for two months starting 17 August for 7 lakhs 50 thousand candidates

17 अगस्त से 7.5 लाख अभ्यर्थी देंगे रेलवे की परीक्षा, दो महीने तक चलेगा ग्रुप डी एग्जाम

भारतीय रेलवे में भर्ती के लिए ग्रुप डी की परीक्षा दो महीने तक चलेगी। 17 अगस्त से शुरू हो रही परीक्षा में 7.5 लाख अभियर्थी शामिल होंगे। परीक्षा उत्तर प्रदेश के अलावा एमपी व उत्तराखंड में होगी।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 3 July 2022 05:56 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। रेलवे की ग्रुप डी (आरआरसी) भर्ती परीक्षा 17 अगस्त से शुरू हो रही है। यह परीक्षा कई चरणों में दो महीने तक चलेगी। यूपी के अलावा मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी सेंटर बनाया गया है। इसके लिए सूचना जारी कर दी गई है। आठ अगस्त से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र की जानकारी मिलने लगेगी। 13 अगस्त से अभ्यर्थी अपना एडिमट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।  प्रथम चरण पास करने के बाद अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता, मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट की जांच आदि होगी। सॉल्वर गैंग और नकल माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए रेलवे ने बॉयोमीट्रिक सिस्टम लगाया है।  

आरआरसी प्रयागराज की कुल 3740 रिक्तियों के लिए लगभग 7.5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले हैं। वहीं कुल एक लाख से अधिक पद खाली हैं और इसके लिए 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ग्रुप डी की लेवल वन की परीक्षा में सिर्फ एक ही सीबीटी होगा, इसकी कोई दूसरी परीक्षा नहीं होगी। जिन उम्मीदवारों ने 7वीं सीपीसी पे मैट्रिक्स के लिए आवेदन किया है, वे इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इसमें सामान्य विज्ञान व गणित के 25- 25, सामान्य ज्ञान और रीजनिंग के 30 व जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स के 20 सवाल होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। आरआरसी ने विज्ञापन पहले ही जारी किया था।

रेलवे भर्ती बोर्ड 17 अगस्त 2022 से कई चरणों में आरआरसी ग्रुप डी 2022 परीक्षा आयोजित करेगा जिसके लिए सीबीटी परीक्षा अनुसूची और प्रवेश पत्र रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। आरआरबी इस साल रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) की ओर से भारतीय रेलवे की विभिन्न इकाइयों में 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के स्तर 1 के तहत 103769 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें