कैंपस प्लेसमेंट में टूटा रिकार्ड, IIT कानपुर के छात्र को चार करोड़ का पैकेज, मोटी तनख्वाह वाली नौकरियों की बारिश
आईआईटी कानपुर के छात्र को चार करोड़ रुपये का रिकार्ड पैकेज मिला है। न्यूयार्क की कंपनी जेन स्ट्रीट ने यह ऑफर दिया है। संस्थान में गुरुवार देर शाम प्लेसमेंट रिकार्ड ऑफर के साथ शुरू हुआ है।
आईआईटी कानपुर की मेधा एक बार फिर दुनिया भर में चमकी है। यहां इस बार भी छात्र-छात्राओं पर मोटी तनख्वाह वाली नौकरियों की बारिश हुई है। एक छात्र को चार करोड़ रुपये का रिकार्ड पैकेज मिला है। न्यूयार्क की कंपनी जेन स्ट्रीट ने यह ऑफर दिया है। संस्थान में गुरुवार देर शाम प्लेसमेंट रिकार्ड ऑफर के साथ शुरू हुआ है। पहले ही दिन जहां नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों ने 519 जॉब ऑफर दिए हैं। इस साल मिला 1.90 करोड़ रुपये का घरेलू ऑफर भी रिकार्ड है।
पिछले साल अधिकतम 1.2 करोड़ रुपये का घरेलू ऑफर मिला था। पहले ही दिन 33 छात्र-छात्राओं को एक करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज ऑफर हुआ है। आईआईटी की मेधा का परचम पूरी दुनिया में लहरा रहा है। एक दिसंबर से शुरू हुए प्लेसमेंट 2022-23 के पहले सीजन में ही छात्र-छात्राओं के करोड़ों रुपये के पैकेज के जॉब ऑफर हो रहे हैं। पहले दिन प्लेसमेंट सीजन में 207 पीपीओ (प्री प्लेसमेंट ऑफर) भी जॉब में शामिल हैं। हालांकि संस्थान इंटरनेशनल जॉब ऑफर चार करोड़ रुपये को लेकर कुछ नहीं कह रहा है लेकिन संस्थान के अधिकारी इस उपलब्धि को लेकर उत्साहित हैं।
प्लेसमेंट के पहले ही दिन बने कई नए रिकार्ड से उत्साहित संस्थान के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि इस साल 72 अंतर्राष्ट्रीय ऑफर मिल चुके हैं। इस साल प्रमुख रूप से कैपिटल वन, सैप लैब्स, राकुटेन मोबाइल, एनफेज, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, बैन एंड कंपनी, मैकिन्से एंड कंपनी ने आकर्षक पैकेज दिया है।