IIT में पहले राउंड में भर गईं सीएस समेत पांच ब्रांच की सीटें, अब इन 9 ब्रांच में मौका
आईआईटी कानपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग समेत पांच ब्रांचों इकोनॉमिक्स, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स एंड साइंटिफिक कम्प्युटिंग और स्टैटिक्स एंड डाटा साइंस की सीटें पहले राउंड में भरीं।
आईआईटी कानपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग समेत पांच ब्रांचों इकोनॉमिक्स, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स एंड साइंटिफिक कम्प्युटिंग और स्टैटिक्स एंड डाटा साइंस की सभी सीटें पहले राउंड में ही भर गई हैं। वर्तमान में तीसरे राउंड की काउंसिलिंग चल रही है और आईआईटी में अन्य 9 ब्रांचों में दाखिले के लिए छात्र-छात्राएं सीट लॉक कर रहे हैं।
जोसा (ज्वाइंट सीट एलॉकेशन अथॉरिटी) की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे राउंड के बाद आईआईटी कानपुर की करीब 80 फीसदी सीटें भर चुकी हैं। जेईई एडवांस्ड की रैंक के आधार पर देश की सभी 23 आईआईटी में दाखिले की प्रक्रिया काउंसिलिंग के आधार पर चल रही है। जोसा की रिपोर्ट के मुताबिक आईआईटी कानपुर में सबसे पहले कंप्यूटर साइंस की सीटें भरीं।
सामान्य वर्ग में 107वीं रैंक वाले छात्र ने कानपुर में सीएस की सीट लॉक की है। इस वर्ग में ऑल इंडिया 236 रैंक वाले छात्र को ही दाखिला मिल सका है। आईआईटी में दाखिले के लिए कुल छह राउंड की काउंसिलिंग होती है। संस्थान में अभी 9 ब्रांच की कुछ सीटें रिक्त हैं, जिसमें सीट एलॉट और लॉक का खेल चल रहा है।
ये भी पढ़ें: 4 सदी पुराने जामा मसजिद से जहांआरा का मदरसा ‘गायब’, मदरसे में पढ़ने वाले 300 बच्चे भटक रहे
इतनी रैंक (सामान्य) वालों को ही मिला मौका
ब्रांच रैंक तक
कंप्यूटर साइंस 236
इकोनॉमिक्स 3300
इलेक्ट्रिकल 1360
मैथमेटिक्स एंड साइंटिफिक कंप्यूटिंग 1143
स्टैटिक्स एंड डेटा साइंस 1082