PVC आधार कार्ड के लिए अब नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़, घर बैठे करें ऑनलाइन अप्लाई, जानें पूरी डिटेल
आधार कार्ड खो जाने या फट जाने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे नया मंगवा सकते हैं। 50 रुपये के खर्च में आप पीवीसी आधार कार्ड घर ऑनलाइन बना सकते हैं।
आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। हर तरह के काम के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य है। चाहे वह एग्जाम देने जाना हो या बैंक का कुछ काम हो हर जगह पर आधार कार्ड मांगा जाता है। हालांकि इसके लिए लोग अपना लैमिनेट वाला आधार कार्ड अपने वॉलेट में रखते हैं और ऐसे में कई बार खुलने-बंद होने के दौरान आधार कार्ड फट जाता है या उसका लेमिनेशन उतर जाता है। इससे कई बार दिक्कतों का भी सामना पड़ जाता है और नया बनवाने के लिए भागदौड़ करनी पड़ जाती है। आज की स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप घर बैठे नया पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनवा सकते हैं।
अक्सर लोगों से उनका आधार कार्ड होटल, कैफे में छूट जाता है या खो जाता है। इसके अलावा पर्स में रखे-रखे फटने की भी समस्या आती है। नया बनवाने के लिए काफी भागदौड़ करनी पड़ती है। हालांकि अब आप ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको आपको कही जाने की भी जरूरत नही है और इसे बनवाने में मात्र 50 रुपये का खर्च लगेगा औैर नया आधार कार्ड आपके घर आ जाएगा।
पीवीसी आधार कार्ड क्या है
पीवीसी आधार कार्ड ही है। दरअसल भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI आधार कार्ड खोने या फटने की दशा में पीवीसी आधार कार्ड बनाने की सहूलियत देता है। खास बात यह है कि यह एटीएम कार्ड जैसा होता है और न यह फटेगा न ही गलेगा। इसे बनवाने में केवल 50 रुपये लगते है। खास बात यह है कि कुछ दिन में बनकर सीधे घर आ जाता है। दरअसल 50 रुपये में ही स्पीड पोस्ट का चार्ज भी जुड़ा हुआ है। आप एक ही नंबर से पूरे घर का पीवीसी आधार कार्ड मंगवा सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
पीवीसी आधार कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले UIDAI की साइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
यहां ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड में जाएं।
अब आपको 12 अंकों वाला आधार नंबर भरना होगा।
फिर कैप्चर कोड भरने के बाद सैंड ओटीपी पर क्लिक करें
ओटीपी भरने के बाद पीवीसी कार्ड की प्रीव्यू कॉपी आ जाएगी। जिसमें आपके आधार के जुड़ी जानकारी होगी।
नेक्स्ट करने पर लास्ट में 50 रुपये के पेमेंट का ऑप्शन आएगा।
पेमेंट होने बाद पीवीसी आधार कार्ड की रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी।