Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़how to apply birth certificate online documents know all Information

बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अब नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे करें आवेदन, जानें तरीका

सरकारी कागजातों में सबसे जरूरी जन्म प्रमाण पत्र होता है। अक्सर इसे बनवाने के लिए भागदौड़ करनी पड़ती है। ऐसे में आज की स्टोरी में हम बताने जा रहे हैं कि आप घर बैठे बर्थ सर्टिफिकेट कैसे बना सकते हैं।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 1 Jan 2024 03:04 PM
share Share
Follow Us on

पैदा होने से मरने तक जीवन में जो सबसे जरूरी है, वह है कागजात। हर काम के लिए फिर चाहे वह स्कूल में एडमिशन लेना हो या फिर नौकरी करना हो, सरकारी दस्तावेज हर जगह जरूरी होता है। इन्हीं दस्तावेजों में से एक बर्थ सर्टिफिकेट यानी जन्म प्रमाण पत्र भी है। बहुत सी योजनाओं में जन्म प्रमाण पत्र होने पर ही उसका लाभ मिलता है। वहीं जिनके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं होता है वह सरकारी दफ्तरों में बनवाने के लिए चक्कर काटते हैं। 

ऐसे में आज की स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप बिना भागदौड़ के कैसे घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र बना सकते हैं। बता दें बर्थ सर्टिफिकेट बच्चे के जन्म होने के 21 दिन के भीतर बनवा लेना चाहिए। 

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

बच्चे के मां-बाप का आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
दो पासपोर्ट साइज फोटो
मां-बाप के वोटर आईडी
अस्पताल प्रमाण पत्र
ईमेल आईडी
मोबाइल नंबर

अप्लाई करने का तरीका

यूपी में रहने वाले लोगों को अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए यूपी सरकार की साइट https://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/login पर जाएं।
यहां होम पेज के दाएं ओर यूजर लॉगिन के नीचे साइनअप का ऑप्शन मिलेगा। 
इस पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भर दें। 
अब ईमेल पर एक लिंक आएगा। जिस पर क्लिक करके अपना पासवर्ड सेट कर लें।
अब यूजर आईडी के मदद से दोबार लॉगिन कर लें।
यहां सारी जानकारी भरने के बाद अंत में सबमिट पर क्लिक कर दें।
ऐसे में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रोसेस पूरा हो जाएगा और आपके मोबाइल और ईमेल पर बर्थ सर्टिफिकेट से जुड़ा मैसेज आ जाएगा। 
अगर आप ऑफलाइन बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं तो आपको नगर निगम, पंचायत ऑफिस या जनसेवा केंद्र जाना पड़ेगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें