Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़how big was the empire of atiq shaista there is still unnamed property worth crores

कितना बड़ा है अतीक-शाइस्‍ता का साम्राज्‍य? अब भी बची है करोड़ों की नामी-बेनामी प्रॉपर्टी; फिर कुर्की की तैयारी 

अतीक गैंग की अरबों की प्रॉपर्टी पर कार्रवाई हो चुकी है। करोड़ों की प्रॉपर्टी अभी कुर्क होने जा रही है। इस वजह से पुलिस ने अतीक की बेनामी प्रॉपर्टी को बेचने से पहले ही रोकवा दिया है।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजMon, 27 Nov 2023 06:19 AM
share Share

Atiq Ahmed's property: अतीक अहमद के बाद उसके आईएस 227 गैंग के खिलाफ चल रही कार्रवाई अभी जारी है। अतीक गैंग की अरबों की प्रॉपर्टी पर कार्रवाई हो चुकी है। करोड़ों की प्रॉपर्टी अभी कुर्क होने जा रही है। इसके कारण पुलिस ने अतीक की बेनामी प्रॉपर्टी को बेचने से पहले ही रोकवा दिया है।

पुलिस ने जांच के दौरान 50 हजार की इनामी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम की प्रॉपर्टी का पता लगाया है। अतीक और शाइस्ता की पांच प्रॉपर्टी को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की तैयारी चल रही है। इसमें शाहगंज स्थित बंगाल होटल, बंगाल होटल के पास शाइस्ता के नाम से प्लॉट, लखनऊ में अतीक का बेनामी फ्लैट, नोएडा में मकान और दिल्ली के बाटला हाउस में दो कांप्लेक्स को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाना है। इसकी रिपोर्ट बनाई जा रही है। 

गैंगस्टर कोर्ट से अनुमति लेकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी नगर दीपक भूकर ने यह भी बताया कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद उनकी बेनामी संपत्तियों को शातिर बेचने की कोशिश में लगे थे। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने राजस्व टीम की मदद से करीब 100 करोड़ की प्रॉपर्टी बचाई है। पुलिस ने राजस्व विभाग को रिपोर्ट भेजकर बैनामा कराने से पहले उसे बचा लिया। उसकी खरीद फरोख्त पर रोक लगाई है। हाल ही में पुलिस ने वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की प्रॉपर्टी कब्जाने का खुलासा किया। अब उस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है।

ईडी की तर्ज पर पुलिस कस रही है शिकंजा
माफिया अतीक अहमद के आर्थिक मददगारों में शहर के कई सफेदपोश और बिल्डरों का नाम सामने आ रहा है। इनके खिलाफ शिकंजा कसने के लिए पुलिस ईडी की तर्ज पर जांच कर रही है। बैंक खातों की पड़ताल कर रही है। बिल्डरों और अतीक एंड कंपनी का ट्रांजेक्शन तलाश कर रही है। इसलिए पुलिस इस बार बैंक स्टेटमेंट की मदद से शिकंजा कसने वाली है।

पुलिस को पुख्ता इनपुट मिला कि कई बिल्डरों और अतीक का करीबी संबंध था। कई प्रोजेक्ट में अतीक और अशरफ का पैसा लगा था। बिल्डर अतीक एंड कंपनी को महीना पहुंचाते थे, लेकिन पूछताछ में वे खुद को अतीक का विरोधी बताने लगते हैं। ऐसे में पुलिस ने अब उनके हर बैंक खातों की जानकारी मंगाई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें