Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़houses of poor will be built land seized from mukhtar ansari yogi government preparations construction approval

अब मुख्‍तार अंसारी से जब्‍त कोठी पर बनेंगे गरीबों के मकान, योगी सरकार ने की तैयारी; निर्माण को मंजूरी 

यूपी सरकार ने अतीक अहमद के बाद अब माफिया मुख्‍तार अंसारी से जब्‍त की गई कोठी की जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाने का फैसला कर लिया है। जमीन पर ईडब्ल्यूएस मकानों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊTue, 10 Oct 2023 06:07 AM
share Share
Follow Us on

Land recovered from mafia:  योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने माफिया अतीक अहमद के बाद अब माफिया मुख्‍तार अंसारी से जब्‍त की गई जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाने का फैसला कर लिया है। मुख्तार की कोठी ध्वस्त कर खाली कराई गई जमीन पर ईडब्ल्यूएस मकानों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। शासन ने जमीन एलडीए को हस्तानान्तरित करने का आदेश जारी कर दिया है। एलडीए इस जमीन पर 72 ईडब्ल्यूएस मकान बनाएगा।

डालीबाग में सरकारी निष्क्रांत सम्पत्ति मुख्तार ने अपने परिजनों के नाम लेकर कोठी बनवाई थी। वर्ष 2020 में एलडीए ने इसे ध्वस्त कर दिया और जमीन राज्य सरकार के पास आ गई। अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने पांच अक्तूबर को जमीन एलडीए को देने का आदेश जारी कर दिया।

इस पर अब एलडीए गरीबों के लिए 72 मकान बनाएगा। इनका निर्माण 2321 वर्गमीटर भूमि पर किया जाएगा। ये जी प्लस तीन मंजिला होंगे। निर्माण के बाद ये मकान गरीबों को आवंटित किए जाएंगे। जल्‍द ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें