Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़house is already on ground which belongings of shaista zainab and six absconding accused will be confiscated

घर तो जमींदोज है, शाइस्‍ता-जैनब और छह फरार आरोपियों का कौन सा सामान होगा कुर्क?

Umesh Pal Murder Case: अतीक-अशरफ के घर की गृहस्थी का सामान पुलिस पहले ही कुर्क कर चुकी है। अतीक और अशरफ के मकान को जमींदोज किया जा चुका है। इन माफियाओं के यहां फिर कुर्की का आदेश है।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 21 Oct 2023 11:18 AM
share Share

Atiq-Ashraf Gang: माफिया अतीक अहमद और अशरफ के खिलाफ प्रयागराज पुलिस पहले कई बार कुर्की की कार्रवाई कर चुकी है। फरारी के दौरान अतीक और अशरफ के घर की गृहस्थी का सामान पुलिस कुर्क कर चुकी है। उमेश पाल हत्याकांड से पहले ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक और अशरफ के मकान को जमींदोज कर दिया था। एक बार फिर से इन माफियाओं और उनके करीबियों के घर पर कुर्की की कार्रवाई होने जा रही है।

बताया जा रहा है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के खिलाफ पुलिस चकिया स्थित उसके किराए के मकान और सामानों की कुर्की करेगी। वहीं अशरफ की पत्नी जैनब के हटवा स्थित मकान पर कुर्की की कार्रवाई होगी। इसके अलावा अतीक की बहन आयशा नूरी के मेरठ स्थित मकान पर कुर्की की जाएगी। आयशा के पति को बमबाज गुड्डू मुस्लिम को शरण देने के आरोप में पुलिस ने जेल भेजा था।

इसके अलावा गुड्डू मुस्लिम के शिवकुटी थाने के पीछे स्थित मकान, साबिर का मरियाडीह और अरमान के सिविल लाइंस स्थित कमरे में कुर्की की जाएगी। बताया जा रहा है कि अरमान बिहार का रहने वाला है। वह सिविल लाइंस में किराए पर रहता था। वहीं गुड्डू मुस्लिम के पुश्तैनी मकान में ताला बंद हैं।

साबिर के घरवालों ने भी दूरी बना ली है। उसके घर में भी कोई नहीं रहता है। वहीं अशरफ के ससुराल हटवा में अतीक के दोनों बेटे शरण लिए हैं। वहां की गतिविधियों पर पूरामुफ्ती पुलिस नजर रखे है। शुक्रवार को भी वहां पर पुलिस की सक्रियता बनी रही।

उमेश पाल की हत्‍या के बाद से ही हैं फरार
बता दें कि माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्‍ता परवीन और अशरफ की बीवी जैनब सहित अन्‍य आरोपी उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद से ही फरार हैं। काफी कोशिशों के बाद भी यूपी एसटीएफ और पुलिस इनका पता नहीं लगा सकी है। पुलिस के लिए इनकी गिरफ्तारी बड़ी चुनौती बन गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें