UP के उन्नाव में भयानक हादसा, बस को चीरते हुए निकल गया ट्रक, 8 लोगों की मौत, कई घायल
यूपी के उन्नाव में रविवार की दोपहर भीषण हादसा हो गया। आमने-सामने की टक्कर के बाद ट्रक ने बस को एक साइड से चीर दिया। इससे आठ लोगों की मौत हो गई है। एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। इनमें कई नाजुक हैं।
यूपी के उन्नाव में रविवार की दोपहर भीषण हादसा हो गया। आमने-सामने की टक्कर के बाद ट्रक ने बस को एक साइड से चीर दिया। इससे आठ लोगों की मौत हो गई है। 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है। घटना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में उन्नाव-हरदोई मार्ग पर हुई है।
बांगरमऊ से ढाई दर्जन सवारियां लेकर प्राइवेट बस दोपहर तीन बजे उन्नाव आ रही थी। सफीपुर क्षेत्र के जमल्दीपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। रफ्तार तेज होने से ट्रक बस का दाहिना हिस्सा चीरता चला गया। सवारियों को हटने का मौका तक नहीं मिला। उधर से गुजर रहे पूर्व विधायक रामकुमार ने जानकारी आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान और पुलिस को दी। हादसे में मौके पर छह लोगों की मौत हो चुकी थी। चीख पुकार सुनकर लोगों की दिल दहल उठा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का सफीपुर सीएचसी भेजा, जहां से जिला अस्पताल और हैलट कानपुर रेफर किया गया। हादसे में नौबस्ता के मछरिया की रुकइया पत्नी नसीम, मंगलबाजार के दीपक की पत्नी सुशीला, सैय्यदबाड़ा सफीपुर के इंतजार खां उर्फ लाडले, हरदोई थाना टड़ियावां के शेखरावां निवासी आशाराम, शहर के आदर्शनगर के रहने वाले हरी नारायण सविता और हैलट में फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के दारापुर गांव निवासी लालजी की मौत हो गई। दो लोगों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।
सात घायल हैलट भेजे गए
सफीपुर सीएचसी से छह लोगों को हालत नाजुक देख हैलट रेफर कर दिया। सफीपुर क्षेत्र के भट्टाचार निवासी महताब पुत्र सब्बीर, कानपुर थाना नौबस्ता के मछरिया निवासी रुकईया का 12 वर्षीय बेटा हसनैन, शुक्लागंज के पुत्तन पुत्र अब्दुल सत्तार और तरन्नुम और दो अज्ञात को हैलट भेजा गया है। एक घायल की मौत हो गई।
13 लोगों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
हादसे में घायल 13 लोगों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसमें सफीपुर निवासी मोनू (30) पुत्र जितेंद्र, अजय (36) पुत्र राम गोपाल, अजय गुप्ता (35) पुत्र लखन गुप्ता, दीपक (48) पुत्र बाबूलाल, माखी थाना निवासी अन्नू सिंह पुत्र ब्रजभान सिंह, परवीन (38) पत्नी शफीक, शुकेश (35) पुत्र रामेश्वर, बांगरमऊ थाना निवासी वृद्ध रामकृष्ण शुक्ल व अनीशा (48) पत्नी लालू, उन्नाव के आसीवन थाना के मुंडा गांव निवासी बंदना (35) पत्नी सुनील, मियांगंज निवासी गीता (20) पत्नी कमलेश, गंजमुरादाबाद निवासी सोनू (27) पुत्र मुन्नीलाल और हरदोई के टिकरा गांव निवासी नरेंद्र कुमार (35) पुत्र बटेश्वर का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जख्मी आठ वर्षीय हसनैन का सफीपुर सीएचसी पर इलाज किया जा रहा है।