Lucknow Weather: लखनऊ में भारी बारिश की आशंका, तीन दिन के लिए यलो अलर्ट; डीएम ने किया सावधान
लखनऊ में बारिश और बिजली गिरने की मौसम विभाग की चेतावनी देखते हुए डीएम ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। अगले 3 दिनों के लिए यलो एलर्ट जारी किया गया है। DM सूर्य पाल गंगवार ने भी सावधानी बरतने को कहा है।
Lucknow Weather: यूपी की राजधानी लखनऊ में बारिश और बिजली गिरने की मौसम विभाग की चेतावनी देखते हुए डीएम ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों केलिए लखनऊ के संबंध में यलो अलर्ट जारी किया है।
डीएम सूर्य पाल गंगवार ने सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि जहां अचानक तेज जलभराव की संभावना हों वहां बारिश के दौरान बचने की सलाह दी है। बारिश तेज हो तो पक्के स्थान पर शरण लें। अस्थायी ढांचे, जैसे झोपड़ी या टीन शेड, बांस के टट्टर आदि से दूर रहने का निर्देश है। गुरुवार को दिन में बारिश से ऐन पहले डीएम की ओर से सतर्क किया गया था। बिजली गिरने की संभावना है।
जाम मिल सकता है, अतिरिक्त समय लेकर निकलें
एडवाइजरी में डीएम ने कहा है कि बारिश के दौरान जाम लगता है। पुलों के नीचे दोपहिया सवार बारिश से बचने के लिए रुके रहते हैं। सड़क किनारे पानी भर जाने पर वाहन सवार गुजरने से बचते हैं। नतीजतन कई इलाकों में जाम लग जाता है। बारिश में किसी जरूरी कार्य से निकलना है तो जल्दबाजी न करें। अतिरिक्त समय लेकर निकलें।