Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Head constable molested BA student in Triveni Express bola itna to chalta hai

त्रिवेणी एक्सप्रेस में बीए की छात्रा से हेड कांस्टेबल ने की छेड़छाड़, बोला-इतना तो चलता है

प्रयागराज से पीलीभीत जा रही बीए की छात्रा से त्रिवेणी एक्सप्रेस में एक हेड कांस्टेबल ने छेड़छाड़ की। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने हाथापाई की और उसका ट्रॉली बैग चलती ट्रेन से फेंक दिया।

कार्यालय संवाददाता बरेली Fri, 13 Jan 2023 08:33 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज से पीलीभीत जा रही बीए की छात्रा से त्रिवेणी एक्सप्रेस में एक हेड कांस्टेबल ने छेड़छाड़ की। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने हाथापाई की और उसका ट्रॉली बैग चलती ट्रेन से फेंक दिया। सिटी स्टेशन से पहले ही आरोपी ट्रेन से उतरकर भाग गया। छात्रा की शिकायत सीसीटीवी से पहचान होने के बाद हेडकांस्टेबल को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया है। 

पीलीभीत की रहने वाली युवती इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। गुरुवार को वह प्रयागराज से पीलीभीत जाने को त्रिवेणी एक्सप्रेस से रवाना हुई। उसकी सीट कोच एस-7 में थी। शुक्रवार दोपहर करीब 02:30 बजे ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची। छात्रा ने जीआरपी को बताया कि कोच के सभी यात्री जंक्शन पर उतर गए। वह अपनी सीट पर अकेली बैठी थी, तभी कोच में जंक्शन से एक हेड कांस्टेबल चढ़ा।

ट्रेन जंक्शन से चली तो हेड कांस्टेबल जबर्दस्ती छात्रा की सीट पर बैठने लगा। इतना ही नहीं उसके शरीर को छूने लगा। इसपर छात्रा हेड कांस्टेबल को धक्का देकर दूसरे कोच में चली गई। वहां महिलाओं को बताया। मगर कोई मदद को नहीं बढ़ा। तभी आरोपी भी वहां पहुंच गया और उसकी ट्रॉली बैग आदि सामान चौपुला व सिटी स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से फेंक दिया। सिटी स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेन धीमी हुई तो हेड कांस्टेबल उतर गया।

बरेली सिटी स्टेशन पर छात्रा ने जीआरपी से शिकायत की। वहां से सिपाही छात्रा के साथ ट्रैक पर सामान तलाशने गए। छात्रा का ट्रॉली बैग आदि सामान ट्रैक के किनारे मिल गया। सिटी जीआरपी ने जंक्शन जीआरपी को मैसेज दिया। कुछ देर में ही पीड़ित छात्रा जीआरपी जंक्शन पर पहुंच गई और वहां लिखित शिकायत की। इसके बाद जंक्शन की सीसीटीवी में फुटेज खंगाले गए। उसमें आरोपी हेड कांस्टेबल तौफीक की पहचान हो गई। वह पुलिस लाइन में तैनात है। जीआरपी ने उसे हिरासत में ले लिया। मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

अंकल बोले- इतना तो चलता है

छात्रा का कहना है, जब हेड कांस्टेबल अंकल उसे छूने लगे तो उसने विरोध किया। कहा, अंकल यह ठीक नहीं है। दूर रहिए। तभी हेड कांस्टेबल अंकल बोले- इतनी को चलता है। जब कहा, हम शिकायत करके पकड़वा देंगे तो हेड कांस्टेबल ने कहा कि सब देख लेंगे। जैसे ही उसे पकड़ने का प्रयास किया, वह धक्का देकर वहां से दूसरे कोच में चली गई। 

यह तुम्हारा मैटर है, तुम ही देखो

छात्रा का कहना है, जब वह भाग कर दूसरे कोच में पहुंची तो वहां चार-पांच महिला यात्री बैठी हुई थीं। उनको घटना बताकर मदद मांगी, तो महिलाएं बोली- यह तुम्हारा मामला है। हमें इससे दूर रखो। तुम खुद ही निपटो। तभी हेड कांस्टेबल पहुंच गया। जब छात्रा ने कहा, अब पुलिस को बुलाती हूं, तुम पकड़ जाओगे। इतना सुनते ही हेड कांस्टेबल ने उसका ट्रॉली बैग फेंक दिया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें