Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा पर गोरखपुर आ रहे सीएम योगी, आशीर्वाद से पहले देंगे करोड़ों की सौगात
Guru Purnima 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ गुरु पूर्णिमा से ठीक एक दिन पहले गोरखपुर आ रहे हैं। वह गुरु पूर्णिमा पर अपने शिष्यों को आशीर्वाद देंगे। गोरखपुर को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात मिलेगी।
Guru Purnima 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर अपने शिष्यों को आशीर्वाद देंगे। वह गुरु पूूूूूूर्णिमा से ठीक एक दिन पहले आ रहे हैं। वह गोरखपुर को करीब 464 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
वह 298 करोड़ 81 लाख 72 हजार रुपये से अधिक की लागत वाली 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 164 करोड़ 77 लाख 95 हजार रुपये से होने वाले 27 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इन विकास कार्यों में सड़क व बाढ़ बचाव को लेकर बंधों के सुदृढ़ीकरण आदि के कार्य प्रमुखता से शामिल हैं।
सीएम योगी गोरखपुर दौरे पर मंगलवार को आएंगे। मंगलवार को ही गोरखपुर क्लब में आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में वह केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्रों को लाभान्वित करेंगे। इस दौरान अपने संबोधन से वह गोरखपुर व प्रदेश के विकास को लेकर नए रोडमैप की भी जानकारी देंगे।
बूथों की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। मंगलवार को वह भाजपा की तरफ से चलाए जा रहे बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत बशारतपुर स्थित एक बैंक्वेट हाल में पांच बूथों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान सीएम योगी बूथ अध्यक्षों व बूथ समिति के अन्य पदाधिकारियों से सीधा संवाद कर उन्हें जरूरी टिप्स देंगे ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए इन बूथों को और मजबूत बनाया जा सके।
गोरखनाथ मंदिर के गुरु पूर्णिमा उत्सव में होंगे शामिल
दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी बुधवार, 13 जुलाई को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित परंपरागत गुरु पूर्णिमा उत्सव में शामिल होंगे। गोरक्षपीठ गुरु-शिष्य परंपरा की पूरी दुनिया मे मिसाल है। गुरु पूर्णिमा उत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठाधीश्वर की भूमिका में शिष्यों को आशीर्वाद देंगे। इसी दिन शाम को भारतीय स्टेट बैंक की ओर से गुरु श्रीगोरक्षनाथ चिकित्सकालय में तीन एम्बुलेंस को हरी झंड़ी दिखाएंगे तथा 125 लीटर प्रति घंटा की दर से आक्सीजन बनाने वाले संयंत्र का लोकार्पण करेंगे।