Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़guidelines issued for online transfer of teachers in government schools of up these are the rules

यूपी के सरकारी स्‍कूलों में शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रांसफर की गाइडलाइन जारी, ये हैं नियम 

स्थानांतरण के लिए इच्छुक शिक्षक या शिक्षिका आनलाइन स्थानांतरण प्रणाली के माध्यम से इच्छित जिले के विद्यालय में आवेदन कर सकेंगे। उपलब्ध रिक्त पदों का विवरण वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जायेगा।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊSun, 23 June 2024 08:12 AM
share Share

Teachers Transfer: उत्‍तर प्रदेश के सरकारी माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण की गाइडलाइन सरकार ने जारी कर दी है। विशेष सचिव उमेश चन्द्र की ओर से जारी इस गाइड लाइन में कहा गया है कि माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक /उप प्रधानाचार्य/ प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों के तबादले के लिए पहली सितम्बर 2020 को जारी शासनादेश के द्वारा प्रावधानित रिक्तियों के वर्गीकरण के आधार पर ऑनलाइन स्थानांतरण किया जायेगा।

इसके तहत रिक्तियों का वर्गीकरण मानव संपदा द्वारा विकसित वेबसाइट पर प्रदर्शित न होकर केवल जिले के विषयवार रिक्त पदों के विद्यालयों का नाम ही प्रदर्शित किया जायेगा। स्थानांतरण के लिए इच्छुक शिक्षक अथवा शिक्षिका आनलाइन स्थानांतरण प्रणाली के माध्यम से इच्छित जिले के विद्यालय में आवेदन कर सकेंगे। स्थानांतरण के लिए जिलेवार, विद्यालयवार तथा विषयवार ऑनलाइन उपलब्ध रिक्त पदों का विवरण वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जायेगा।

राजकीय बालिका इंटर कालेज या राजकीय बालिका हाई स्कूल के लिए केवल शिक्षिकायें ही आवेदन कर सकती हैं। स्थानांतरण के लिए इच्छुक आवेदक वरियता क्रम में अधिकतम पांच विद्यालयों का चयन कर सकेंगे। ऐसे हाई स्कूल जिनमें अधिकतम दो सहायक अध्यापक तथा ऐसे इंटर कालेज जिसमें अधिकतम तीन सहायक अध्यापक एवं दो प्रवक्ता कार्यरत हैं उन हाईस्कूलों और इंटर कालेजों में स्थानांतरण के लिए आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। यह प्रतिबन्ध महत्वाकांक्षी जिलों के लिए लागू नहीं होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें