Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़goods train parted in two parts twice accident saved due to guard wisdom

दो बार-दो हिस्‍सों में बंटी गोंडा जा रही मालगाड़ी, गार्ड की सूझबूझ से टला हादसा

गोरखपुर के नकहा जंगल स्टेशन से गोंडा रूट पर जा रही मालगाड़ी बीच रास्ते में एक नहीं दो बार दो हिस्से में बंट गई। गार्ड और चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। दोनों बार गार्ड ने लोको पायलट की मदद से...

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता , गोरखपुर Fri, 13 Aug 2021 01:30 PM
share Share

गोरखपुर के नकहा जंगल स्टेशन से गोंडा रूट पर जा रही मालगाड़ी बीच रास्ते में एक नहीं दो बार दो हिस्से में बंट गई। गार्ड और चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। दोनों बार गार्ड ने लोको पायलट की मदद से अलग हुए वैगन को जोड़कर मालगाड़ी को आगे बढ़ाया।

नकहा जंगल से इंजन तैयार कर दोपहर 3:20 बजे गोंडा के लिए मालगाड़ी रवाना हुई। पीपीगंज एवं कैंपियरगंज के बीच मालगाड़ी दो हिस्से में बंट गई। सहायक लोको पायलट की सहायता से वैगन को जोड़ा और शाम करीब साढ़े चार बजे कैंपियरगंज स्टेशन पहुंचा। मालगाड़ी जब आनंदनगर की ओर बढ़ी तो कैंपियरगंज-आनंदनगर के बीच फिर दो हिस्से में बंट गई। गार्ड ने फिर वैगन को जोड़कर मालगाड़ी को रवाना कराया और आनंद नगर स्टेशन पर तकनीकी स्टॉफ की जांच के लिए मदद मांगी।

तकनीकी स्टॉफ ने जांच के दौरान तकनीकी खामियां पाईं। गार्ड के मुताबिक वैगन के अंदरूनी पार्ट घिसकर कर कमजोर हो गए थे। जिसकी वजह से गाड़ी दो हिस्सों में बंट जा रही थी। ऑल इंडिया गार्ड्स कौंसिल के जोनल सचिव शीतल प्रसाद ने कहा कि इस मामले में गार्ड को पुरस्कृत किया जाना चाहिए जिसने अपनी सूझबूझ से दुर्घटना होने से बचाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें