Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़gift to government doctors in up yogi government will increase the retirement age cabinet may approve it today
यूपी में सरकारी डॉक्टरों को तोहफा, योगी सरकार बढ़ाएगी रिटायरमेंट की उम्र; आज कैबिनेट की लग सकती है मुहर
उत्तर प्रदेश में सरकारी डॉक्टरों को बड़ा तोहफा मिलेगा। उनकी सेवानिवृत्ति आयु 62 से 65 साल करने की तैयारी है। CM योगी ने मंगलवार शाम को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
Ajay Singh विशेष संवाददाता, लखनऊTue, 10 Oct 2023 07:00 AM
Share
Government Doctors: यूपी में सरकारी डॉक्टरों को बड़ा तोहफा मिलेगा। उनकी सेवानिवृत्ति आयु 62 से 65 साल करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है।
उत्तर प्रदेश माता-पिता भरण पोषण एवं कल्याण नियमावली में संशोधन कर माता पिता का ख्याल न रखने वाले बच्चों को संपत्ति से बेदखल करने का प्रावधान लागू हो सकता है।
प्रदेश में लगभग 19,500 डॉक्टरों के पद हैं। इनमें 11500 डाक्टरों के पद हीं भरे हैं। इस निर्णय के होने पर डाक्टरों की कमी पूरी हो सकेगी। इसके अलावा नगर विकास विभाग की सीएम ग्रिड योजना 18 शहरों में ई-बस सेवा शुरू करने समेत अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल सकती है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और यूपी उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।