Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़gay marriage bareilly 19 year old girl married to sitapur 21 year old girl police and family all upset refused to separate

Gay Marriage: 19 की लड़की ने 21 की युवती को बनाया हमसफर, पुलिस-परिवार सभी हलकान, अलग होने से इनकार

बरेली की एक 19 वर्षीय युवती ने सीतापुर की युवती को अपना हमसफर बना लिया है। दोनों पति पत्नी की तरह सीतापुर के बिजवार इलाके में किराए के मकान में रहने लगीं। इसी बीच पुलिस धमकी और दोनों को थाने ले आई।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 22 Aug 2023 07:36 PM
share Share

बरेली की एक 19 वर्षीय युवती ने सीतापुर की युवती को अपना हमसफर बना लिया है। दोनों पति पत्नी की तरह सीतापुर के बिजवार इलाके में किराए के मकान में रहने लगीं। इसी बीच परिवार वालों की शिकायत पर सोमवार की देर रात लखीमपुर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। सीतापुर देहात थाने ले गए। वहां दोनों ने मंदिर में शादी करने की बात कही और अलग होने से इनकार कर दिया। परिवार वाले दोनों को मनाने में जुटे हैं। फिलहाल कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। सीतापुर निवासी युवती के पिता दोनों को अपने घर ले आए हैं। लेकिन उसने वीडियो जारी करके अपने मामा से जान का खतरा बताया है। 

बरेली की युवती ने बताया कि वह बरेली के मीरगंज मोहल्ले में रहती थी, उसके माता पिता नहीं है। परिवार में अन्य सदस्य हैं, जिनसे कोई सम्पर्क नहीं। वह सिर्फ अपनी महिला दोस्त को जानती है। उसी के साथ रहना है। वहीं सीतापुर निवासी युवती ने भी उसकी हां में हां मिलाई और फरवरी में ही शादी करने की बात कही। उसका कहना है कि वह अपना इरादा नहीं बदलेगी। युवती के पिता का कहना है कि वह थाने में लिखकर आए हैं कि दोनों लड़कियां उनके पास सुरक्षित रहेंगी। 

पिता के अनुसार अपनी बेटी की काउंसिलिंग कर रहे हैं। वह बरेली की युवती को जल्द ही घर भेजने की तैयारी कर रहे हैं। अपनी बेटी को समझा रहे हैं। मगर वह मानने की तैयार नहीं है। पुलिस के सामने पहली बार इस तरह का तकनीकी मामला आया है। थानाध्यक्ष सीतापुर देहात राजेश कुमार सिंह का कहना है कि उन्होंने धारा 377 आईपीसी का अवलोकन किया उसके हिसाब से यह कोई जुर्म नहीं बनता है। सीतापुर निवासी युवती के पिता की सिपुर्दगी में युवती को दे दिया गया है।

लखीमपुर में दर्ज है सीतापुर की युवती की गुमशुदगी:
सीतापुर निवासी युवती अचानक गायब हुई। उसकी गुमशुदगी लखीमपुर में दर्ज है, वहां पुलिस ने कुछ नम्बरों को सर्विलांस पर लेकर युवतियों को बिजवार मोहल्ले में पकड़ा। युवतियों ने पुलिस को बताया कि वह बिजवार में एक महिला के सहयोग से किराए के मकान में रह रही थीं। उस महिला का पति ई रिक्शा चालक है उसी के ई रिक्शा के जरिए युवतियों का आना जाना था। वह सम्पर्क में रहता था। 

पुलिस ने युवतियों के नम्बर के साथ ई रिक्शा चालक का नम्बर पकड़ा। ई रिक्शा चालक  के बताए पते से पुलिस युवतियों तक पहुंची। सीतापुर निवासी युवती  के पिता का कहना है कि उन्होंने लोकलाज के भय से मानपुर थाने में गुमशुदगी नहीं दर्ज कराई। उनकी ससुराल लखीमपुर में है। वहां गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

19 साल की युवती का हठ, 21 साल की प्रेमिका उसकी दुल्हन
सीतापुर। मैंने शादी की है,पति- पत्नी जैसा सम्बंध है। मैं क्यूं छोड़ के जाऊं, अब हम दोनों साथ यहीं रहेंगे। कुछ इस तरह की बात कह बरेली की युवती हठ कर रही है। वह घर छोड़ने को तैयार नहीं। युवती की पार्टनर की इस पर कोई प्रतिक्रया नहीं है। 

सीतापुर की युवती के घर में मातम जैसा माहौल है। पिता का कहना है कि वह बरेली जा रहे हैं। पुलिस के सामने उसके परिवार वालों को युवती सौंपेंगे। वह मेरे बेटी का पीछा नहीं छोड़ रही है। उसने बेटी को बर्बाद कर दिया। 

उधर सीतापुर निवासी युवती कहना है कि वह खुद जॉब की तलाश में है। कई जगहों पर उसने फार्म डाला भी है। दोनों मिलकर साथ काम करेंगे। इससे लोगों का कोई लेना देना नहीं है। दरअसल सीतापुर की युवती सीतापुर में एक महाविद्यालय में  बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है।

उसका कहना है कि वह मन नहीं लगा पाई इससे उसके नम्बर कम हो गए। वह अभी पढ़ाई करेगी जॉब भी करेगी। इसलिए दोनों ने सीतापुर में किराए के मकान में रहने का फैसला किया था। दोनों एक बार और घर से जा चुकी हैं बाद में लौट आई थीं।

दोनों के बीच पहले गहरी मित्रता हुई, फिर एक साथ रहने लगीं
सीतापुर। दोनों युवतियों के सम्पर्क में आने की वजह भी बरेली की एक अन्य युवती है, जिसकी शादी इसी गांव में हुई थी। उसी से मिलने बरेली की 19 वर्षीय युवती आती जाती थी। इस बीच दोनों में सम्बंध हो गए। युवती के पिता का कहना है कि कुछ समय पूर्व उनके परिवार के एक लड़के ने बरेली में शादी कर ली थी। 
 वहां से शादी करके घर आ गया था। अचानक युवक की मौत हो गई।

बरेली से ब्याह कर आई युवती से लोग मिलने जुलने वाले आने लगे। उसी में यह युवती भी थी। मेरी बेटी का भी उस परिवार में आना जााना था। इसका फायदा बरेली से आने वाली इस युवती ने उठाया और अपने साथ ही घर में रखने लगी। मैं अपनी बेटी को बार बार वहां जाने के लिए मना करता था मगर वह रात में उसी के साथ चली जाती थी। मैंने भी समझा पीड़ित परिवार है इसलिए लोग नहीं आने दे रहे हैं। 

बात दिसम्बर 2022 की है। कॉलेज का रिजल्ट गड़बड़ होने लगा तो उन्होंने समझा पढ़ाई लिखाई नहीं कर पा रही है इसलिए रिजल्ट बिगड़ गया है। वहीं युवतियों का दावा है कि उन्होंने गांव के ही  मंदिर में फरवरी 2023 में शादी की है।  हालांकि इसका कोई सुबूत उनके पास नहीं है।  पुलिस का कहना है कि  दोनों शादी की बात तो कर रही हैं  मगर कोई सुबूत उनके पास नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें