Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़From where did the huge assets come to Kannauj perfume trader Piyush Jain ED will raid

कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के पास कहां से आईं आकूत संपत्तियां, ईडी करेगी छापेमारी

कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के पास आकूत संपत्तियां कहां से आईं इसकी अब ईडी पड़ताल करेगी। ईडी कन्नौज समेत आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी कर सकती है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 3 Aug 2022 01:49 PM
share Share

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) जल्द ही कन्नौज के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी कर उनकी संपत्ति का ब्योरा जुटाएगा कि कहां से आकूत संपत्तियां आईं। ईडी यह कार्रवाई पीयूष जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत सोमवार को दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर करेगा।

कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ ईडी के लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय ने एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर डीडीजीआई और डीआरआई द्वारा की गई एफआईआर के आधार पर दर्ज की गई हैं। ईडी ने अब इन एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जल्द ही ईडी की टीम पीयूष जैन के कन्नौज समेत देश के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी कर सकती है। 
दरअसल, ईडी इस बात की पड़ताल करेगा कि यह रकम आई कहां से? आखिर इस रकम का स्रोत्र क्या था। इस दौरान ईडी उनकी संपत्तियों की जांच करेगा और जरूरी हुआ तो संपत्तियों को जब्त भी किया जाएगा।

पिछले वर्ष दिसंबर में डीडीजीआई ने पीयूष जैन के कन्नौज और कानपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर 197 करोड़ रुपये नगद और 23 किलो विदेशी सोना और करीब छह करोड़ रुपये कीमत का 600 लीटर चंदन का तेल बरामद किया था। यह कार्रवाई डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) अहमदाबाद की टीम ने की थी। इस बरामदगी के बाद एफआईआर दर्ज करते हुए पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया गया था। जांच के बाद डीडीजीआई ने पीयूष पर 31.50 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगाया था। 
 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें