गे डेटिंग एप से दोस्ती, न्यूड कर वीडियो, फिर ब्लैकमेलिंग, कानपुर में छह समलैंगिक छात्र गिरफ्तार
गे-डेटिंग एप के जरिए समलैंगिकों से दोस्ती कर उन्हें अपने जाल में फंसाने के बाद लूटपाट और ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। गिरोह में शामिल छह समलैंगिक छात्रों को गिरफ्तार किया है।
गे-डेटिंग एप के जरिए समलैंगिकों से दोस्ती कर उन्हें अपने जाल में फंसाने के बाद लूटपाट और ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। गिरोह में शामिल छह समलैंगिक छात्रों को गिरफ्तार किया है जो एप के जरिए लोगों को फंसाकर बुलाते थे और सुनसान इलाके या होटल में उनसे मारपीट कर उनके न्यूड वीडियो बना लेते थे। आरोपी पहले लूटपाट करते फिर उनकी यूपीआई आईडी का पासवर्ड लेकर खाता खाली कर देते थे। पुलिस को आरोपियों के पास से 24 लोगों के न्यूड वीडियो मिले हैं, जिन्हें गिरोह ने शिकार बनाया था। पुलिस गिरोह से जुड़े दस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
गिरोह ने कुछ दिन पहले ब्लूड एप के जरिए साकेत नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर को फंसाना शुरू किया। पहले दोस्ती की फिर प्रॉपर्टी खरीदवाने का झांसा देकर 7 अगस्त को काकादेव बुलाया। प्रॉपर्टी डीलर के मुताबिक जब वह काकादेव पहुंचा। वहां से उन्हें कल्याणपुर स्थित श्री दुर्गा हॉस्पिटल के पास बुलाया गया। उनके पहुंचने पर आरोपित उन्हें खाली मकान में ले गए। उनसे मारपीट कर पूरे कपड़े उतरवाकर उनका वीडियो और फोटो बना लिए। इसके बाद पर्स आदि लूट लिया। साथ ही पेटीएम वॉलेट का पासवर्ड मांगा।
मना करने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देने लगे। उन्होंने पासवर्ड नहीं दिया। प्रॉपर्टी डीलर ने हिम्मत दिखाई और पुलिस से शिकायत की। कुछ देर बाद ही कल्याणपुर पुलिस ने अंबेडकर सेक्टर-8 से छह आरोपितों को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि ये लड़के फेसबुक पर लड़कियों की आईडी बनाकर भी लोगों को फंसा कर बुलाते थे।
एडीएसपी वेस्ट लखन सिंह यादव के अनुसार गे डेटिंग एप ब्लूड में आरोपित सक्रिय थे। वहीं से लोगों को झांसे में लेकर बुलाने के बाद वह उन्हें नग्न कर वीडियो फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर रुपये व अन्य वस्तुएं लूटने की घटनाओं को अंजाम देते थे। 10 और पीड़ितों का पता चला है। पांच पीड़ित सामने आए हैं। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों को तलाश कर रही है।
ये हुए गिरफ्तार
- गिरोह का मास्टरमाइंड ग्राम बैरी जालौन निवासी दिलीप उर्फ प्रद्मुम सिंह
- गांधी नगर महोबा निवासी अरुण राजपूत
- बैरी जालौन निवासी विपिन सिंह
- रूई भोगांव मैनपुरी निवासी पवन कुमार
- गोवारा राजपुर कानपुर देहात निवासी प्रवीन सिंह
- डीडीपुर राजपुर कानपुर देहात निवासी बृजेन्द्र सिंह
ये बरामद हुआ
5 मोबाइल फोन, 1 टेबलेट, 9 एटीएम कार्ड और एक पुलिस की वर्दी मय बेल्ट।