Free Ration: अंगूठा लगवाने के बाद भी नहीं मुफ्त में गेहूं और चावल, राशन कार्ड भी जमा करवा लिया
कानपुर जिले के नारामऊ के कई लोगों का आरोप है कि अंगूठा (थंब इंप्रेशन) लगवाने के बाद भी अब तक राशन नहीं दिया गया है। दुकानदार ने राशन कार्ड भी जमा करवा लिया है। अब दुकान भी नहीं खोल रहा है। बुधवार...
कानपुर जिले के नारामऊ के कई लोगों का आरोप है कि अंगूठा (थंब इंप्रेशन) लगवाने के बाद भी अब तक राशन नहीं दिया गया है। दुकानदार ने राशन कार्ड भी जमा करवा लिया है। अब दुकान भी नहीं खोल रहा है। बुधवार दोपहर पनकी-नया शिवली रोड तिराहे राशन न मिलने पर लोगों ने प्रदर्शन किया और मौके पर पहुंचे सिपाहियों को आपबीती बताई।
नारामऊ निवासी साजदा, शकीला बानो, मिर्जापुर नई बस्ती की शकुन यादव व नीता शर्मा ने बताया कि पनकी-नया शिवली रोड तिराहे पर स्थित सरकारी सस्तेगल्ले की दुकान से राशन लेते रहे हैं। दिसंबर माह में फ्री राशन के साथ ही नमक,रिफाइंड तेल और चना मिलना था। इस महीने में कुल दो बार राशन का वितरण होना है। जबकि अभी तक दुकानदार ने एक बार भी उन्हें राशन नहीं दिया है। आरोप है कि सोमवार को काफी भीड़ होने के चलते दुकानदार ने 150 लोगों से कार्ड जमा कराने के साथ ही उनसे बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवा लिया और कोई रसीद नहीं दी। उसने बुधवार को राशन बांटने का आश्वासन दिया लेकिन सुबह से शाम तक दुकान ही नहीं खोली। जिससे गुस्साए कार्डधारकों ने हंगामा और नारेबाजी की सूचना पर पास की चौकी से पहुंचे सिपाहियों ने बाद में आने को कहा। एडीएम आपूर्ति सतीश तिवारी ने बताया कि मामला जानकारी में नहीं है। डीएसओ से रिपोर्ट मांगी जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।