निशुल्क राशनः अप्रैल महीने का कोटा आवंटित, जानिए कब से मिलेगा मुफ्त गेहूं और चावल
सरकार की तरफ से हर महीने मिलने वाले निशुल्क गेहूं और चावल का इंतजार खत्म हो गया है। कोटेदारों को अप्रैल महीने का गेहूं चावल का आवंटन हो गया है। 13 अप्रैल यानी शुक्रवार से इसका वितरण किया जाएगा।
सरकार की तरफ से हर महीने मिलने वाले निशुल्क गेहूं और चावल का इंतजार खत्म हो गया है। कोटेदारों को अप्रैल महीने का गेहूं चावल का आवंटन हो गया है। 13 अप्रैल यानी शुक्रवार से इसका वितरण राशन की दुकानों से किया जाएगा। 24 अप्रैल तक राशन की दुकानों से निशुल्क गेहूं-चावल लिया जा सकता है।
वाराणसी में जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजनान्तर्गत अप्रैल के लिए आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण 13 से 24 अप्रैल के मध्य कराया जाना है।
उन्होंने जनपद के समस्त अन्त्योदय कार्डधारक और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों से अपील की कि वितरण दिवस के अंतिम तिथि तक राशन ले लें। कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजनान्तर्गत माह अप्रैल में गेहूं व चावल का निःशुल्क वितरण 24 अप्रैल तक होगा।
उन्होंने बताया कि अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रति अन्त्योदय कार्ड 35 किलोग्राम खाद्यान्न मिलेगा। इसमें 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल निशुल्क दिया जाएगा। गृहस्थी कार्डधारकों प्रति यूनिट 5 किलो खाद्यान्न मिलेगा। इसमें 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल निःशुल्क वितरित होगा।