निशुल्क राशन लेने वालों के लिए खुशखबरी, कोटा दुकानदार नहीं कर सकेंगे यह खेल, योगी सरकार की तैयारी
निशुल्क राशन लेने वालों को अब कोट दुकानों पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उनको राहत देने के लिए यूपी की योगी सरकार राशन की दुकानों पर 4जी व 5जी इंटरनेट सुविधाएं देने जा रही है।
निशुल्क राशन लेने वालों को अब कोट दुकानों पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। कोटा दुकानदार किसी तरह का खेल नहीं कर सकेंगे। राशन लेने वालों को राहत देने के लिए यूपी की योगी सरकार राशन की दुकानों पर 4जी व 5जी इंटरनेट सुविधाएं देने जा रही है। ई-पॉस मशीनों को इलेक्ट्रॉनिक कांटे जो जोड़ा जाएगा। इससे घटतौली नहीं हो सकेगी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बुधवार को केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा के साथ बैठक में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा गेहूं पर लागू की गई स्टॉक लिमिट का राज्य स्तर पर समीक्षा की जा रही है। राशन लेने वालों को एसएमएस भी भेजा जाएगा। उत्तर प्रदेश मॉडल राशन दुकानों के निर्माण में अग्रणी राज्य है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभाओं द्वारा अपने आर्थिक स्रोतों, मनरेगा योजना के माध्यम से दुकान निर्माण कराया जा रहा है। इन दुकानों पर बिजली बिलों के भुगतान, सीएससी सेवाएं, पीएम वाणी के अंतर्गत ब्राडबैंड सेवा और आमजनमानस की रोजमर्रा की वस्तुओं की बिक्री भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित फोर्टिफाइड चावल योजना के तीसरे चरण में प्रदेश के सभी 75 जिलों में एनएफएसए, पीएम पोषण और आईसीडीएस योजनाओं के लाभार्थियों को फोर्टिफाइड चावल दिया जा जा रहा है।
उन्होंने प्रदेश के खाद्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि गेहूं के प्रोक्योरमेंट में किसी भी प्रकार की समस्या आए, तो उसका जल्द निस्तारण कराया जाए। मॉडल उचित दर दुकानों के निर्माण हेतु अब तक कुल 5600 स्थानों पर भूमि चिह्नित कर ली गई है, 51 का निर्माण पूरा हो गया है और 565 उचित दर दुकानों के निर्माण प्रगति पर है।