Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fraud in Widow Pension Scheme : pension has been issued to 261 widows who was already died

विधवा पेंशन योजना में फर्जीवाड़ा, स्वर्ग सिधार चुकीं 261 विधवाओं को जारी कर दी पेंशन

शादी अनुदान, पारिवारिक लाभ और कन्या सुमंगला योजना के बाद अब विधवा पेंशन योजना में भी बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। विभाग ने स्वर्ग सिधार चुकीं 261 विधवाओं को पेंशन जारी कर दी। दोबारा...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता , कानपुरTue, 27 July 2021 07:55 AM
share Share
Follow Us on

शादी अनुदान, पारिवारिक लाभ और कन्या सुमंगला योजना के बाद अब विधवा पेंशन योजना में भी बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। विभाग ने स्वर्ग सिधार चुकीं 261 विधवाओं को पेंशन जारी कर दी। दोबारा शादी करने वाली 68 महिलाओं को भी अफसरों ने सौगात बांट दी। फिलहाल फर्जीवाड़ा मिलने के बाद अब सभी विधवा पेंशन का लाभ पाने वाली लाभार्थियों का सत्यापन कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी। 

जिले में कुल 59331 महिलाओं को विधवा पेंशन मिलती है। विधवा महिलाओं के खाते में हर महीने 500 रुपए आते हैं। हर साल विधवा महिलाओ का सत्यापन प्रोबेशन विभाग की ओर से कराया जाता है। अभी तक कराए गए सत्यापन में 12532 विधवा पेंशन का सत्यापन हो चुका है। इसमें बड़े पैमाने पर कमियां सामने आई हैं। 261 विधवा महिलाएं मर चुकी हैं। फिर भी उनको महीनों से पेंशन जा रही है। इसी तरह से 68 अपात्रों को भी विधवा पेंशन का लाभ मिल रहा है। इसमें से कई ने दोबारा शादी कर ली। कई जिला छोड़ चुकी हैं। फिर भी सबको लाभ मिल रहा है। फर्जीवाड़े की जानकारी होने के बाद सीडीओ ने सभी आवेदनों की जल्द से जल्द जांच कराने का निर्देश दिया है।  

सभी अपात्रों से होगी रिकवरी
अब सभी अपात्र विधवाओं से रिकवरी की तैयारी जिला प्रोबेशन विभाग करने जा रहा है। मर चुकी 261 विधवाओं के परिजनों से वसूली होगी। इसी तरह से दोबारा शादी समेत 68 अपात्रों से भी रिकवरी होगी। इसके लिए पूरी सत्यापन रिपोर्ट तलब की गई है। हर साल जांच के बावजूद फर्जी तरीके से विधवा पेंशन जाने के दोषी अफसरों पर भी कार्रवाई होगी। 

मर चुके व दोबारा शादी कर चुकी विधवाओं के खातों में पेंशन जाना बड़ी चूक है। इसके लिए संबंधित विभाग दोषी है। सत्यापन पूरा होने के बाद लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। फर्जी तरीके से पैसा लेने वाली विधवाओं पर भी कार्रवाई होगी - डॉ. महेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी 

अगला लेखऐप पर पढ़ें