एक किलो टमाटर के दाम पर मिल रहा चार किलो आम, बारिश की भेंट चढ़ीं सब्जियां; कीमतें आसमान पर
हरी सब्जियां पहले भीषण गर्मी अब झमाझम बारिश की भेंट चढ़ गईं। आलू-प्याज के दाम तो आसमान पर हैं। चार किलो आम की कीमत के बराबर एक किलो टमाटर का भाव है। फुटकर में भी इनके दामों में इजाफा देखा जा रहा है।
Vegetable prices increased: हरी सब्जियां पहले भीषण गर्मी अब झमाझम बारिश की भेंट चढ़ गईं। आलू-प्याज के दाम तो आसमान पर हैं। चार किलो आम की कीमत के बराबर एक किलो टमाटर का भाव है। थोक मंडियों के साथ-साथ फुटकर में भी इनके दामों में इजाफा देखा जा रहा है।
जुलाई के पहले हफ्ते में आलू और प्याज इतना महंगा फुटकर में पिछले पांच साल में कभी नहीं बिका। वहीं, आम की आवक अचानक बढ़ने से भाव एक सप्ताह में आधे हो गए हैं। दशहरी 100 रुपये का तीन से चार किलो तो टपका (देशी आम) 100 रुपये में चार किलो बिक रहा है। वहीं, आलू-प्याज ने जुलाई के पहले सप्ताह में महंगाई का रिकॉर्ड बना दिया। आलू-प्याज 35 से 42 रुपये किलो फुटकर रामादेवी और आर्यनगर की सब्जी मंडियों में बिक रहा है। टमाटर भी फुटकर में 100 से 120 रुपये किलो बिक रहा है।
पांच साल में पहली बार आलू 40 रुपये किलो आलू उत्पादक किसान बिल्हौर निवासी सुरेंद्र शुक्ल और राढ़ा निवासी विनय कटियार का कहना है कि गर्मी की वजह से हरी सब्जियों की पौध जल गई। इससे डिमांड आलू और प्याज की अचानक बढ़ गई। अबकी बार आलू की पैदावार भी कम हुई है। इससे पिछले पांच साल में पहली बार जुलाई के पहले सप्ताह में आलू और प्याज लगभग 40 रुपये किलो फुटकर में बिकने लगा। महंगाई की वजह से कोल्ड स्टोरेज से आलू की निकासी भी व्यापारी और किसान कम रहे हैं। यही हाल रहा तो अगले पखवारे में आलू-प्याज और महंगा हो सकता है।
थोक में 2900-3000 रुपये कुंतल आलू-प्याज
आलू, प्याज के आढ़ती सज्जन कटियार ने बताया कि डिमांड के सापेक्ष आलू और प्याज की चकरमंडी मंडी में आवक कम है। प्याज रोज 40-50 ट्रक तो आलू 50-55 ट्रक आ रहा है। इतना लोकल खपत है। इससे पिछले तीन दिनों में प्याज और आलू औसतन 2900 से 3000 रुपये कुंतल शनिवार को बिका। आलू के भाव वैसे भी स्थायी नहीं होते हैं। यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि जुलाई में भाव आसमान पर है।
आलू -प्याज के फुटकर भाव
वर्ष आलू प्याज
- 1 से 7 जुलाई, 2020 16-18 18-20
- 1 से 7 जुलाई, 2021 14-16 20-22
- 1 से 7 जुलाई, 2022 17-18 15-16
- 1 से 7 जुलाई, 2023 13-15 20-22
- 1 से 7 जुलाई, 2024 35-45 40-42
नोट भाव प्रति किलो रुपये में