Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fortune 500 company will build data center park in UP investment of Rs 1757 crore

फॉर्च्यून 500 में शामिल कंपनी यूपी में बनाएगी डाटा सेंटर पार्क, 1757 करोड़ रुपए का निवेश 

फॉर्च्यून 500 में शामिल कंपनी यूपी में डाटा सेंटर पार्क बनाएगी। आंवटित भूखण्डों पर 1757.45 करोड़ रुपये का निवेश व 775 लोगों को रोजगार सृजन प्रस्तावित है। 

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 8 Nov 2023 06:23 AM
share Share

फॉर्च्यून 500 में शामिल सिफी इन्फिनिट स्पेसेस  और जैकसन  जैसी कंपनियां यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) में डाटा सेंटर का निर्माण करेंगी। यीडा की और से इन दोनों को सेक्टर 28 में डाटा सेंटर पार्क के लिए  20-20 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले भूखंड आवंटित किए गए। आंवटित भूखण्डों पर 1757.45 करोड़ रुपये का निवेश व 775 लोगों को रोजगार सृजन प्रस्तावित है। 

3 में से 2 आवेदनों को मिली हरी झंडी
यीडा ने हाल ही में डाटा सेंटर के लिए औद्योगिक भूखण्डों की योजना शुरू की थी। इसमें आवेदन करने की अन्तिम तिथि 26 अक्तूबर 2023 थी। योजना में 125660 वर्गमीटर (D-1) का एक भूखण्ड, 40,000 वर्गमीटर (D-8 ) का एक भूखण्ड व 20000 वर्गमीटर के 03 भूखण्ड (D-4, D-9, D-10) रिक्त थे। इस प्रकार कुल पांच भूखण्ड प्रस्तावित थे, जिनके सापेक्ष कुल तीन आवेदन प्राप्त हुए। सोमवार को आंवटन समिति की बैठक में तीन निर्णय लिए गए हैं। तीनों आवेदनों पर समिति द्वारा विचार करते हुए परियोजना प्रस्तुतीकरण के आधार पर भूखण्ड आंवटित किया गया। पूरे साक्षात्कार और परियोजना प्रस्तुतीकरण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें