स्कॉलरशिप घोटाले में पांच और चेयरमैनों के खिलाफ सबूत, दो प्रिंसिपलों का भी खुला खेला; जल्द होगा ऐक्शन
जांच में इसकी पुष्टि हो गई है कि हाईजिया समूह के संचालकों ने ही इन सभी कालेजों के साथ साठगांठ कर करोड़ों का घोटाला किया है। दोनों प्रिंसिपलों के खिलाफ कुछ साक्ष्यों से जुड़े तथ्य जुटाये जा रहे हैँ।
Scolarship Scam: उत्तर प्रदेश और केन्द्र सरकार की योजना के तहत कमजोर श्रेणी के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के घोटाले में पांच और संस्थानों के चेयरमैन-मैनेजर और दो प्रिंसिपल दोषी पाये गये हैं। 50 से अधिक छात्रों और दो दर्जन कर्मचारियों के बयान में इनके खिलाफ कई साक्ष्य मिले हैं। एसआईटी की रिपोर्ट में अब तक नौ चेयरमैन के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिल चुके हैं।
जांच में इसकी पुष्टि हो गई है कि हाईजिया समूह के संचालकों ने ही इन सभी कालेजों के साथ साठगांठ कर करोड़ों का घोटाला किया है। दोनों प्रिंसिपलों के खिलाफ कुछ साक्ष्यों से जुड़े तथ्य जुटाये जा रहे हैँ। अभी तक सामने आये तथ्यों की 52 पन्ने की रिपोर्ट शुक्रवार को एसआईटी के मुखिया को दी गई है। एसआईटी की जांच अंतिम चरण में है। जल्दी ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
इस घोटाले के सम्बन्ध में 30 मार्च को हजरतगंज कोतवाली में एसएसआई दया शंकर द्विवेदी ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें 10 संस्थानों के प्रबन्धक- कर्मचारी समेत 18 लोगों को सीधे तौर पर नामजद किया गया था। इस मामले में अभी सिर्फ हाइजिया समूह के संचालक जाफरी बन्धु और कर्मचारी रवि गुप्ता ही जेल गये हैं।
इन लोगों से रिमाण्ड पर पूछताछ में कई राज खुले थे। इनकी शह पर फर्जी छात्रों के बैंक खाते खोले गए और फिर तय किया गया था कि इसका इस्तेमाल कौन और कैसे करेगा। एसआईटी का नेतृत्व कर रहे जेसीपी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल का कहना है कि कई कॉलेज मालिकों के खिलाफ साक्ष्य मिल गए हैं। अभी जांच चल रही है। जल्दी ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई होगी।
ये हुए थे नामजद
प्रवीण कुमार चौहान, चेयरमैन, एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मामपुर
इजहार हुसैन जाफरी उर्फ हनी, वाइस प्रेसीडेंट, एजुकेशनल सोसाइटी एंड हाइजिया
सईद इशरत हुसैन जाफरी उर्फ लकी, सदस्य, ओरेगॉन एजुकेशनल सोसाइटी एंड हाइजिया ग्रुप
रवि प्रकाश गुप्ता, कर्मचारी, हाइजिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी
विवेक पटेल, ज्ञानवती इंटर कॉलेज, हरदोई
विवेक कुमार, जगदीश प्रसाद वर्मा उमा. विद्यालय, हरदोई
सचिन दुबे एरिया मैनेजर, फिनो पेमेंट बैंक
मो. साहिल अजीज, एजेन्ट, फिनो पेमेन्ट बैंक
अमित कुमार, एजेन्ट, फिनो पेमेन्ट बैंक
शिवम गुप्ता, चैयरमैन, डॉ. ओम प्रकाश ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन
डॉ. प्रभात गुप्ता, डॉ. ओम प्रकाश ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन
श्रीराम गोपाल, सेक्रेटरी, डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन एंड जीविका कॉलेज, हरदोई
पूनम वर्मा, प्रबन्धक, आरपीपी इंटर कालेज, हरदोई
तनवरी अहमद, एजेन्ट फिनो पेमेन्ट बैंक
जितेन्द्र सिंह, एजेन्ट, फिनो बैंक