माफिया अतीक अहमद के लिए वर्दी भी लगा दी दांव पर, मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हुआ ये पुलिसवाला
माफिया अतीक अहमद के लिए कई पुलिसकर्मियों ने अपनी नौकरी दांव पर लगा दी थी। कइयों पर कार्रवाई हो चुकी है। माफिया का सबसे करीबी रहा एहतेशाम। उसके खिलाफ बर्खास्तगी तक की कार्रवाई हो चुकी है।
Mafia Atiq Ahmad Gang: माफिया अतीक अहमद के लिए कई पुलिसकर्मियों ने अपनी नौकरी दांव पर लगा दी थी। कइयों पर कार्रवाई हो चुकी है। इनमें माफिया का सबसे करीबी रहा एहतेशाम। अतीक के गनर रहे एहतेशाम के खिलाफ बर्खास्तगी तक की कार्रवाई हो चुकी है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद एक बार फिर से उसकी तलाश चल रही है। खुल्दाबाद पुलिस ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी करा लिया है। अब वह पुलिस की मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल हो चुका है।
अतीक अहमद की हत्या के बाद बिल्डर मो. मुस्लिम ने अतीक के बेटे अली (नैनी जेल में बंद) व मो. उमर (लखनऊ जेल में बंद) और गुर्गे असाद कालिया (नैनी जेल), गनर एहतेशाम करीम, मो. नुसरत और अजय खुराना के खिलाफ 15 करोड़ की रंगदारी मांगने, अपहरण करने और धमकी देने की खुल्दाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि देवघाट में उसकी 15 करोड़ कीमत का प्लॉट है जिसे अतीक के कहने पर असाद कालिया हड़पना चाह रहा था।
धमकी दे रहा था कि वह प्लॉट अली और असद के नाम पर रजिस्ट्री कर दे। उमेश पाल हत्याकांड से पूर्व प्रयागराज पहुंचने पर आरोपियों ने उसको अगवा कर लिया। अतीक के चकिया स्थित कार्यालय ले गए। वहां पर उसे टार्चर किया। मो. मुस्लिम ने एक करोड़ 20 लाख रुपये देकर जान बचाई थी। इस मुकदमे में अतीक के गनर एहतेशाम को छोड़कर अन्य सभी पर कार्रवाई हो चुकी है।
खुल्दाबाद पुलिस ने पूर्व पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से एनबीडब्ल्यू भी जारी करा लिया है। अब आगे की विधिक कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। इससे पूर्व भी कई पुलिसकर्मियों की अतीक से संलिप्तता के आरोप में विभागीय कार्रवाई हुई थी।