चोरी रोकने के लिए रात को चोरों की तरह घर में घुस रहे बिजली कर्मी, स्थानीय लोग परेशान
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आजमनगर इलाके में बिजली कर्मचारियों पर रात को चोरों की तरह घर में घुसकर बिजली चोरी के मामले पकड़ने का आरोप लगा है। स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत की है।
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आजमनगर के लोगों ने बिजली कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि बिजली मीटर चेकिंग के नाम पर बिना विजीलेंस टीम के संविदा कर्मचारी चेकिंग कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह सीढ़ी लगाकर चेकिंग करते संविदा कर्मचारी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। क्षेत्र के लोगों ने कोतवाली में इस मामले में तहरीर दी है।
मोहल्ला निवासी इरफान का कहना है रात और सुबह 4 बजे बिना विजिलेंस टीम के संविदा कर्मचारी सीढ़ी लगाकर घरों में चोरों की तरह घुस रहे है, जबकि ऊर्जा मंत्री और बिजली निगम अधिकारियों ने कहा है कि उपभोक्ताओं को परेशान नहीं किया जाए। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि पुरुषों की गैरमौजूदगी में घरों में घुसकर कर्मचारी अभद्रता करते हैं। इतना ही नहीं जिनके बकाया नहीं है उन्हें भी परेशान किया जा रहा है।
कर्मचारी संविदा लाइनमैंन है जो बाद में लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की धमकी देते हैं। मोहल्ले में रहने वाली महिला ने बताया कि जिनके घरों में दो दो बार मीटर जांच के नाम पर टीम आ चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब अवैध वसूली के लिए किया जा रहा है।
एक्सईएन आरके पांडेय का कहना है कि अभियान के तहत मॉर्निंग चेकिंग की जा रही है। 6 लोगों के घरों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।