Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Eight institutes of UP in NIRF ranking IIT Kanpur gets fifth place read Lucknow Varanasi Aligarh University Rank

NIRF रैंकिंग में यूपी के आठ संस्थान, IIT कानपुर को मिला पांचवां स्थान, पढ़ें लखनऊ, वाराणसी, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी की रैंक

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन गठित नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (निर्फ) की वर्ष 2022 की रैंकिंग के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। शिक्षण संस्थानों की ओवरआल रैंकिंग में यूपी के आठ संस्थान है।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 16 July 2022 09:51 AM
share Share

लखनऊ। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन गठित नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (निर्फ) की वर्ष 2022 की रैंकिंग के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इसमें शिक्षण संस्थानों की ओवरआल रैंकिंग में यूपी के आठ संस्थानों को टॉप-100 में जगह मिली है। इसमें आईआईटी कानपुर को पांचवां स्थान मिला है, लखनऊ की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को 75वां और अंबेडकर यूनिवर्सिटी को 78वां स्थान मिला है। प्रबंध संस्थानों की टॉप-100 की सूची में आईआईएम लखनऊ को छठवां स्थान मिला है।

ओवरआल रैंकिंग में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) वाराणसी को 11वां, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को 19वां, आईआईटी बीएचयू को 29वां, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा को 42वां और शिवनादर यूनिवर्सिटी दादरी को 94वां स्थान मिला है। राज्य सरकार के उच्च शिक्षा के किसी भी शिक्षण संस्थान को टॉप-100 में भी जगह नहीं मिली है। विश्वविद्यालयों की टॉप-100 की रैंकिंग में बीएचयू वाराणसी को छठवां, एएमयू अलीगढ़ को 11वां, एमिटी नोएडा को 22वां, केजीएमयू लखनऊ को 50वां स्थान मिला है। इंजीनियरिंग संस्थानों की रैंकिंग में आईआईटी कानपुर को चौथा, स्थान मिला है। शीर्ष मेडिकल संस्थानों की सूची में एम्स, दिल्ली पहले, पीजीआई चंडीगढ़ दूसरे और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर तीसरे स्थान पर है।

एक तरफ जहां लखनऊ स्थित राज्य विश्वविद्यालय सूची में स्थान बनाने में असफल रहे वहीं शहर के डिग्री कॉलेजों की रैकिंग भी निराश करने वाली है। एनआईआरएफ रैकिंग की टॉप 100 डिग्री कॉलेजों की सूची में लखनऊ का एक भी कॉलेज में शामिल नहीं है। जबकि कई कॉलेजों का दावा था कि उनको एनआईआरएफ में अच्छी रैंकिंग मिलेगी। वर्तमान समय में सत्र 2022-23 की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। एनआईआरएफ रैकिंग के आधार पर बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को कॉलेजों का चयन करते हैं।

केजीएमयू को एनआईआरएफ 2022 की ओवरऑल ऑल रैंकिंग में 75 वां और बीबीएयू को 78 वां स्थान मिला है। बीबीएयू को पिछले वर्ष की ओवरऑल रैंकिंग में 102 वां स्थान मिला था। शैक्षणिक गुणवत्ता एवं अन्य चीजों में सकारात्मक बदलाव कर बीबीएयू ने इस वर्ष टॉप 100 में जगह बनायी। वहीं विश्वविद्यालय कैटेगरी रैंकिंग में बीबीएयू को पिछले वर्ष की तुलना में दस पायदान का इजाफा करते हुए 55 वां स्थान अर्जित किया। वहीं मेडिकल संस्थान कैटेगरी में एसजीपीजीआई को सातवां, केजीएमयू को 11 वां स्थान मिला है। पिछले वर्ष इसी कैटेगरी में केजीएमयू को नौवां स्थान मिला था। मैनेंजमेंट संस्थानों की टॉप 100 की सूची में आईआईएम लखनऊ ने छठा स्थान प्राप्त कर मान बढ़ाया है। इसी कैटेगरी में बीबीएयू को 87 वां स्थान मिला है। एलयू ओवरऑल और विश्वविद्यालय कैटेगरी दोनों में टॉप 100 की सूची में स्थान बनाने में असफल रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें