Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ED arrested three in scholarship scam all sent to five days custody

ईडी ने छात्रवृत्ति घोटाले में तीन को किया गिरफ्तार, सभी पांच दिनों की कस्टडी में भेजे गए

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को छात्रवृत्ति घोटाले के तीन आरोपियों इजहार हुसैन जाफरी, अली अब्बास जाफरी और रवि प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। तीनों की पांच दिन की कस्टडी भी ले ली है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 26 April 2023 11:21 PM
share Share

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को छात्रवृत्ति घोटाले के तीन आरोपियों इजहार हुसैन जाफरी, अली अब्बास जाफरी और रवि प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय ने तीनों आरोपियों को ईडी की पांच दिनों की हिरासत में सौंपने का आदेश दे दिया है। अब इन तीनों से घोटाले में शामिल अन्य व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। 

गिरफ्तार तीनों अभियुक्त हाईजिया ग्रुप ऑफ कॉलेजेज से जुड़े थे और फिनो पेमेंट बैंक के साथ मिलकर घोटाले को अंजाम दिया। ईडी ने गत 16 फरवरी को लखनऊ, हरदोई, फर्रुखाबाद व बाराबंकी समेत यूपी के कई जिलों के 10 शैक्षणिक संस्थानों में छापे मारकर लगभग 150 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले का पर्दाफाश किया था।

इस दौरान न केवल इन 10 संस्थानों बल्कि कई अन्य संस्थानों में भी छात्रवृत्ति घोटाले के साक्ष्य मिले थे। ईडी को जांच में पता चला कि तीनों आरोपी छात्र के रूप में दिखाए गए अपात्रों के आधार और बैंक विवरण का उपयोग करके धोखाधड़ी से छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त कर रहे थे। जांच के दौरान यह जानकारी भी मिली कि ऐसे कई छात्रों को अपने नाम पर किसी योजना का लाभ उठाए जाने की सूचना तक नहीं थी।

रवि प्रकाश गुप्ता, इजहार हुसैन जाफरी व अली अब्बास जाफरी ने फिनो पेमेंट बैंक के एजेंटों के साथ साजिश कर छात्रों के खातों से स्कॉलरशिप की राशि को हाइजिया ग्रुप ऑफ कॉलेजेज और अन्य व्यक्तियों और संस्थानों के बैंक खातों में भेज दिया। तीनों ने कथित लाभार्थी छात्रों के एटीएम कार्ड व पासबुक आदि अवैध रूप से अपने पास ही रखे।

खुद खाता संचालन के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर छात्रों के बैंक खातों से छात्रवृत्ति राशि को नकद में स्थानांतरित करने और निकालने के लिए बैंक के एजेंटों और उनकी माइक्रो एटीएम मशीनों के यूजर आईडी और पासवर्ड का अवैध रूप से उपयोग किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें