Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Drunkard abused inspector by calling himself the PRO of BJP MP police taught him a lesson in Bareilly

खुद को बीजेपी सांसद का पीआरओ बताकर शराबी ने इंस्पेक्टर से की गाली-गलौज, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शख्स ने खुद को बीजेपी सांसद वरुण गांधी का पीआरओ बताकर इंस्पेक्टर से गाली-गलौज की और अपने रसूख की धौंस दिखाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।

Atul Gupta संवाददाता, बरेलीSat, 31 Dec 2022 11:34 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के बरेली में  खुद को भाजपा सांसद का पीआरओ बताकर बहेड़ी के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में ठहरे गुड़गांव के युवक ने हंगामा कर दिया। इसके बाद फोन पर सीओ बहेड़ी और इंस्पेक्टर से अभद्रता करने पर पुलिस उसे थाने उठा लाई। थाने में भी हंगामा करने पर पुलिस ने मेडिकल कराया तो युवक के शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद उसका 34 पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया। शनिवार सुबह पुलिस ने उसे हिदायत देकर थाने से छोड़ दिया।

बहेड़ी पुलिस के मुताबिक हरियाणा के गुड़गांव में रहने वाला गौरव त्यागी नाम का युवक शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में ठहरा था। देर रात उसने सीओ बहेड़ी डॉ. तेजवीर सिंह को कई बार फोन किया और ऊटपटांग बातें करने लगा। सीओ ने उसकी बातों में रुचि नहीं ली तो एक मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर रौब गांठने लगा। इस पर सीओ ने फोन काट दिया और इंस्पेक्टर श्रवण कुमार को उससे बात कर समस्या का समाधान करने को कहा। इंस्पेक्टर ने जब उसे फोन किया तो वह खुद को भाजपा सांसद वरुण गांधी का पीआरओ बताकर रौब गांठने लगा।

फोन पर ही उनसे अभद्रता और गालीगलौज की। इसके बाद इंस्पेक्टर के गेस्ट हाउस पहुंचने पर उसने हंगामा शुरू कर दिया। जिस पर पुलिस उसे उठाकर थाने ले आई। 

थाने में हंगामे का वीडियो वायरल

पुलिस जब गौरव त्यागी को थाने लेकर पहुंची तो वहां भी वह हंगामा करने लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने साथ ही इंस्पेक्टर का भी मेडिकल कराने को कह रहा है। खुद को जनप्रतिनिधि का जिम्मेदार आदमी बताकर पुलिस पर रौब गांठने की कोशिश भी कर रहा है। वीडियो में गौरव ने कहा है कि उसके कहने पर एक करोड़ के गोलमाल में नौ लोगों पर रिपोर्ट लिखी लेकिन भ्रष्टाचार कर सिर्फ एक को जेल भेजा गया। इसके बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और शराब पीने की पुष्टि के बाद 34 पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। 

गेस्ट हाउस मिलने पर भी सवाल

पुलिस के मुताबिक गौरव पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था। पुलिस इस पर भी सवाल उठा रही है कि आखिर उसे सरकारी गेस्ट हाउस में कमरा कैसे मिल गया। यह भी चर्चा है कि गौरव ने सीएचसी बहेड़ी में मेडिकल करने वाले डॉक्टर से भी अभद्रता की।

सांसद के निजी सचिव ने जानकारी से किया इनकार

इस घटना के संबंध में जब भाजपा सांसद वरुण गांधी के निजी सचिव कमलकांत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गुड़गांव निवासी गौरव त्यागी नाम का कोई व्यक्ति उनकी किसी टीम में नहीं है। वह उसे नहीं जानते हैं।

34 पुलिस एक्ट और सजा

सड़क पर अतिक्रमण, गंदगी, शराब पीकर हंगामा आदि के मामले में पुलिस 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करती है। इसमें संबंधित व्यक्ति को नोटिस देकर छोड़ दिया जाता है और चालान कोर्ट भेज दिया जाता है। इस मामले में सौ रुपये से अधिक जुर्माना या चार-आठ दिन तक सश्रम कारावास की सजा सुनाई जा सकती है।

इंस्पेक्टर बहेड़ी श्रवण कुमार के मुताबिक खुद को सांसद का पीआरओ बताने वाले गुड़गांव निवासी गौरव त्यागी नाम के युवक ने शराब पीकर हंगामा किया था। मेडिकल कराने के बाद 34 पुलिस एक्ट के तहत पर उस पर कार्रवाई कर छोड़ दिया गया था। अब यह चालान कोर्ट भेज दिया जाएगा, वहां से जुर्माना लगाया जाएगा।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें