यूपी के इस जिले में इस दिन बंद रहेंगी शराब-मांस की दुकानें, DM का आदेश
यूपी के बागपत में डीएम ने अधिकारियों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग पर दूरी के हिसाब से साईन बोर्ड लगाए जाएंगे। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली मीट और शर
बागपत में कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने अधिकारियों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। शिवरात्रि पर्व को लेकर डीएम ने निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग पर दूरी के हिसाब से साईन बोर्ड लगाए जाएंगे। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली मीट और शराब की दुकानें बंद रहेंगी। महादेव मंदिर में लगने वाले मेले में कोई भी दुकान सड़क पर नहीं लगने दी जाएगी।
कहा कि कांवड़ मार्ग पर साफ- सफाई की पर्याप्त व्यवस्था रहनी चाहिए। जिन स्थानों पर सड़क टूट- फूट गई है, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग उन्हें तत्काल ठीक कराएं। नगर पंचायत, नगर पालिका और डीपीआरओ को निर्देश दिए कि जो गांव कांवड़ मार्ग पर पड़ते हैं, उनमें विद्युतीकरण शत प्रतिशत ठीक होना चाहिए। किसी भी स्थान पर जमीन पर ट्रांसफार्मर रखा ना हो। कांवड़ मार्ग पर जो ड्यूटी पॉइंट बनाए जाएं, उन पर संबंधित कार्मिक का नाम और मोबाइल नंबर साइनेज बोर्ड पर अवश्य लिखा हो।