आजमगढ़ से अचानक हटाए गए डीआईओएस पर नौकरी का झांसा देकर युवती से रेप का आरोप, केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
यूपी बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले आजमगढ़ के अचानक हटाए गए डीआईओएस उमेश त्रिपाठी पर सनसनीखेज आरोप लगे हैं। एक युवक ने डीआईओएस पर नौकरी का झांसा देकर उसकी पत्नी से रेप का आरोप लगाया है।
यूपी बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले आजमगढ़ के अचानक हटाए गए डीआईओएस उमेश त्रिपाठी पर सनसनीखेज आरोप लगे हैं। एक युवक ने डीआईओएस पर नौकरी का झांसा देकर उसकी पत्नी से रेप का आरोप लगाया है। पति ने डीआईओएस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सीजेएम कोर्ट से गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली की पुलिस ने रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की बात कह रही है।
डीआईओएस उमेश त्रिपाठी का बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले 11 फरवरी को अचानक शासन ने तबादला कर दिया था। उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग में प्रतीक्षारत रखा गया है। इस बीच महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने डीआईओएस के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। उसका आरोप है कि डीआईओएस उमेश त्रिपाठी ने नौकरी का झांसा देकर उसकी पत्नी के साथ रेप किया है।
सीजेएम यशवंत कुमार सरोज के आदेश के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने डीआईओएस उमेश त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिले में तैनाती के दौरान उमेश त्रिपाठी का विवादों से गहरा नाता रहा।
एक संस्था ने डीआईओएस पर फर्जीवाड़ा करने, गलत तरीके से वेतन जारी करने का आरोप लगाते हुए अपर आयुक्त से शिकायत की थी। एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं।