बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालु की भीड़ में दम घुटने से मौत
उत्तर प्रदेश के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालु की भीड़ में दम घुटने से मौत हो गई। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस पहचान करने में जुटी है।
वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में एक श्रद्धालु की मौत हो गई। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन प्रथम दृष्टया भीड़ के कारण दम घुटने की बात सामने आ रही है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है। गुरुवार दिन में करीब 11:30 बजे को ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने आए करीब 35 वर्षीय युवक की मंदिर के अंदर तबियत ख़राब हो गई। मंदिर के निजी गार्ड उसे गेट नम्बर एक से बाहर लेकर आए। मंदिर पर मौजूद प्राथमिक चिकित्सा टीम ने इलाज किया, लेकिन राहत न मिलने पर सौ शैय्या अस्पताल रेफर कर दिया।
निरीक्षक अशोक कुमार और उप निरीक्षक रंजीत नागर युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल के आपातकाल वार्ड में मौजूद डॉक्टर तन्वी दुआ ने बताया कि युवक की सीपीआर की गई, नब्ज देखी गईं, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के पास से 520 रुपए, एक कंघा और एक चश्मा बरामद हुआ है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।