Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Crisis on free ration distribution Kotedars made this announcement

फ्री राशन वितरण पर संकट, कोटेदारों ने कर दिया ये ऐलान    

नए साल में फ्री राशन वितरण पर संकट गहराया सकता है। कोटेदारों ने चेतावनी दी है कि राशन वितरण का लाभांश अगर नहीं बढ़ाया गया तो प्रदेश के 80 हजार कोटेदार जनवरी से राशन का वितरण नहीं करेंगे।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 16 Dec 2023 01:14 PM
share Share

नए वर्ष के पहले माह से राशन वितरण पर संकट खड़ा हो सकता है। कोटेदारों ने चेतावनी दी है कि राशन वितरण का लाभांश अगर नहीं बढ़ाया गया तो प्रदेश के 80 हजार कोटेदार जनवरी से राशन का वितरण नहीं करेंगे। इस मांग को लेकर प्रदेश के कोटेदारों के तीनों बड़े संगठनों ने खाद्य आयुक्त को पत्र लिखा है। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने बताया कि प्रदेश के कोटेदारों को 90 रुपए प्रति कुंतल का लाभांश दिया जा रहा है जबकि अन्य प्रदेशों में हरियाणा व गोवा में 200 रुपए प्रति कुंतल, दिल्ली व केरल में भी 200 रुपए प्रति कुंतल, महाराष्ट्र में 150 रुपए, राजस्थान में 125 रुपए प्रति कुंतल लाभांश दिया जाता है। वहीं, गुजरात में कोटेदारों को 20 हजार रुपए मानदेय मिलता है।

परिषद के उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने सरकार से 200 रुपए प्रति कुंतल लाभांश दिए जाने की मांग की है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद, ऑल इंडियन फेयर प्राइज शॉप डीलर एसोसिएशन और आदर्श कोटेदार उपभोक्ता एवं वेलफेयर एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 25 जनवरी तक अगर सरकार ने लाभांश बढ़ाने पर विचार नहीं किया तो प्रदेश के सभी कोटेदार जनवरी 2024 से वितरण ठप कर देंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें