Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़COVID-19: 147 new corona positive cases found in Uttar Pradesh total patient toll reach to 3902

COVID-19 : उत्तर प्रदेश में कोरोना के 147 नए केस आए सामने, आंकड़ा 3900 के पार

मेरठ, गाजियाबाद और मुरादाबाद में मिले 49 नए केसों के साथ गुरुवार को राज्य में कोरोना के 147 नए केस सामने आए। इसके साथ ही अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3902 हो गई है। राहत की बात यह है...

Shivendra Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊ। Fri, 15 May 2020 07:04 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ, गाजियाबाद और मुरादाबाद में मिले 49 नए केसों के साथ गुरुवार को राज्य में कोरोना के 147 नए केस सामने आए। इसके साथ ही अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3902 हो गई है। राहत की बात यह है कि कुल संक्रमितों में आधे से अधिक यानी 2072 कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं। 1742 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना से अब तक 88 जानें जा चुकी हैं। गुरुवार को 107 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ घोषित किए गए।  

इन जिलों से मिले 147 कोरोना संक्रमित
आगरा में तीन, कानपुर नगर में चार, मेरठ में 14, लखनऊ में छह, गौतमबुद्ध नगर में तीन, गाजियाबाद में 19, मुरादाबाद 16, वाराणसी दो, बुलंदशहर दो, अलीगढ़ तीन, हापुड़ एक, बस्ती पांच, बिजनौर एक, बहराइच नौ, संतकबीर नगर दो, सिद्धार्थनगर चार, शामली एक, प्रयागराज पांच, बागपत एक, कन्नौज चार, प्रतापगढ़ एक, गाजीपुर चार, लखीमपुर खीरी नौ, श्रावस्ती दो, सुल्तानपुर पांच, अमेठी दो, जौनपुर एक, महाराजगंज दो, आजमगढ़ एक, बाराबंकी तीन, गोरखपुर चार तथा कौशांबी में एक कोरोना का केस मिला। 

घर से बाहर फेस मास्क लगाकर ही निकलें
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गठित ग्राम निगरानी समिति और मोहल्ला निगरानी समिति बाहर से आ रहे मजदूरों पर नजर रखें। इन लोगों के होम क्वारंटीन के दौरान नजर रखी जाए। अपील की है कि लोग संक्रमित मरीजों के साथ सहानुभूति दिखाएं, हिन भावना का प्रदर्शन ना करें। घर से बाहर निकलने वालों से हर हाल में फेस मास्क लगाने की अपील भी की है। कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी के प्रोटोकाल का पालन करने के साथ ही हैंड वाश करते रहने को कहा है। सभी निजी अस्पतालों से इंफेक्शन प्रीवेंशन प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें