COVID-19 : उत्तर प्रदेश में कोरोना के 84 नए केस, मरीजों का आंकड़ा 1184 पहुंचा
उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमित एक यूनानी डॉक्टर की मुरादाबाद में मौत हो गई। इस तरफ प्रदेश में अब तक कोरोना से 18 मौतें हो चुकी हैं। सोमवार को 84 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें अकेले कानपुर...
उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमित एक यूनानी डॉक्टर की मुरादाबाद में मौत हो गई। इस तरफ प्रदेश में अब तक कोरोना से 18 मौतें हो चुकी हैं। सोमवार को 84 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें अकेले कानपुर के ही 30 हैं। इनके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1184 तक पहुंच गई है। इनमें से 814 तबलीगी जमात और इनके संपर्क में आए लोग हैं। सोमवार को एटा और सुलतानपुर कोरोना प्रभावित जिलों की सूची में जुड़ गए हैं। कोरोना से प्रदेश में अब 52 जिले प्रभावित हो चुके हैं।
सबसे ज्यादा मौतें आगरा में
कोरोना की वजह से प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा छह मौतें आगरा में हुई हैं। इसके बाद मेरठ और मुरादाबाद में 3-3, लखनऊ, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, कानपुर और फिरोजाबाद में 1-1 मौत हुई है। बीते 24 घंटों में आगरा में एक, लखनऊ में दो, गाजियाबाद में पांच, नोएडा में पांच, कानपुर में 30, मुरादाबाद में एक, मेरठ में एक, बुलंदशहर में तीन, हापुड़ में एक, गाजीपुर में एक, फिरोजाबाद में 10, औरैया में एक, बिजनौर में चार, मथुरा में एक, बदायूं में पांच, रामपुर में एक, अमरोहा में सात, एटा में तीन, सुलतानपुर में एक व कन्नौज में एक के साथ 84 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
अबतक 140 लोग ठीक होकर लौटे घर
उत्तर प्रदेश में अब तक 1184 मरीजों में से 140 ठीक होकर घर लौट गए हैं। इनमें आगरा के 18, नोएडा के 43, मेरठ के 17, बरेली के छह लोग शामिल हैं।