Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Coronavirus Uttar Pradesh latest update Number of corona patients growing rapidly in UP lucknow Kanpur Varanasi Agra Meerut Noida lockdown relaxation of covid 19 today 20 April district wise data of corona virus positive cases

COVID 19 : उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 1100 संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1100 के पास पहुंच गई है। इसके अलावा यूपी में अबतक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ। Mon, 20 April 2020 10:41 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1100 के पास पहुंच गई है। इसके अलावा यूपी में अबतक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार देर रात की गई जांच में प्रदेश के 125 नए लोग कविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से केवल आगरा में 43 नए मरीज पाए गए हैं। अब आगरा में कुल 255 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं। इनमें से 6 की मौत हो चुकी है।

लाइव अपडेट्स

- कानपुर में कोरोना के 17 नए मामले आए सामने। इनमें से 13 कुली बाजार के और 4 अनवरगंज के हैं। कानपुर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 74 पहुंच गई है।

- लखनऊ से रविवार देर रात आई रिपोर्ट में अमरोहा में सात और कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।

बाराबंकी और शाहजहांपुर कोरोना मुक्त
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और शाहजहांपुर जिले में अब कोरोना वायरस का एक भी संक्रमित न मिलने और जो मिले वह ठीक होकर चले गए। इस तरह दोनों जिले कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। कोरोना वायरस की वजह से अब तक सबसे ज्यादा मौतें आगरा में छह हुई हैं। इसके बाद मेरठ में तीन, मुरादाबाद में दो मौत हुई हैं। लखनऊ, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर और कानपुर और फिरोजाबाद में एक-एक मौत हुई है।

127 मरीज ठीक होकर लौटे घर
अब तक 1100 मरीजों में से 127 ठीक होकर घर वापस चले गए हैं। इनमें आगरा के 18, लखनऊ  के नौ, गाजियाबाद के दस, नोएडा के 38, लखीमपुर के चार, कानपुर का एक, पीलभीत के दो, मुरादाबाद का एक, वाराणसी के दो, शामली के दो, जौनपुर का एक, मेरठ के 15, बरेली के छह, बुलंदशहर के दो, प्रतापगढ़ के तीन, शाहजहांपुर का एक, महाराजगंज के छह,हाथरस के चार, बाराबंकी का एक और प्रयागराज का एक  है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें