Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Coronavirus Uttar Pradesh : 45 new COVID-19 patients found on Wednesday morning total corona positive rise to 705 in UP

यूपी में कोरोना के 45 नए मामले आए सामने, कुल मरीजों का आंकड़ा 700 के पार

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार रात 806 मरीजों की जांच की गई जिसमें से 45 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें से 31 सिर्फ लखनऊ शहर के हैं, जबकि 13...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ।Wed, 15 April 2020 10:17 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार रात 806 मरीजों की जांच की गई जिसमें से 45 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें से 31 सिर्फ लखनऊ शहर के हैं, जबकि 13 आगरा और एक सीतापुर का मरीज है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 700 के पार हो गया है। प्रदेश में अब 705 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए है।

इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 41 नए मरीज सामने आए हैं जबकि चार लोगों की मौत हुई। इस महामारी से प्रदेश में अब तक  9 लोगों की मृत्यु हुई है। इनमें से ज्यादातर लोग पहले ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। 705 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 400 से ज्यादा तब्लीगी जमात के लोग शामिल हैं। अभी तक सर्वाधिक 156 संक्रमित आगरा में पाए गए हैं। मंगलवार को यूपी के विभिन्न अस्पतालों में 710 संदिग्ध संक्रमित लोगों को भर्ती कराया गया था।

— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2020


यूपी में 50 संक्रमित मरीज अब तक ठीक
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में आगरा में चार, लखनऊ में आठ, नोएडा में 16, कानपुर में एक, मुरादाबाद में 17, शामली में पांच, बागपत में 7, मेरठ में पांच, हापुड़ में तीन, सहारनपुर में 14, बांदा में एक, औरैया में दो, बिजनौर में आठ, सीतापुर में तीन, अमरोहा में दो, और संभल में छह मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। दूसरी ओर यूपी में कुल 660 मरीजों में अब तक 50 मरीज ठीक होकर लौट चुके हैं।

एक दिन में 70 तबलीगी जमाती संक्रमित
मंगलवार को तबलीगी जमात के 70 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इनमें मुरादाबाद के संक्रमित सभी 17 तबलीगी जमात के हैं।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें