Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Coronavirus : second death from COVID-19 in Kanpur 18 new people found corona positive

COVID-19 : कानपुर में कोरोना से दूसरी मौत, 18 नए लोग संक्रमित मिले

कानपुर में कोरोना वायरस से एक और संक्रमित की मौत हो गई है। मौत के बाद उसके पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई तो हड़कंप मच गया। 52 वर्षीय व्यक्ति रावतपुर के रोशन नगर मोहल्ले का रहने वाला था। तय प्रोटोकॉल के...

Shivendra Singh प्रमुख संवाददाता, कानपुर।Tue, 21 April 2020 08:42 AM
share Share

कानपुर में कोरोना वायरस से एक और संक्रमित की मौत हो गई है। मौत के बाद उसके पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई तो हड़कंप मच गया। 52 वर्षीय व्यक्ति रावतपुर के रोशन नगर मोहल्ले का रहने वाला था। तय प्रोटोकॉल के तहत बकरमंड़ी कब्रिस्तान में सुपुर्देखाक किया गया। जनाजे में परिवार के 20 लोग और दो सिपाही शामिल रहे। इससे पहले कर्नलगजं के एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

सोमवार को 19 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें रोशन नगर का मृतक भी शामिल था। इस तरह कुल पॉजिटिव रोगियों की संख्या 76 पहुंच गई है। हैलट के न्यूरो साइंस सेंटर में बने कोविड-19 आईसीयू में रविवार शाम को करीब 7 बजे परिवार के लोग मरीज को गंभीर अवस्था में लेकर पहुंचे थे। आईसीयू प्रभारी डॉ. अपूर्व अग्रवाल की टीम ने परीक्षण किया तो शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा 100 की बजाय 40 प्रतिशत ही पाई गई। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया। कोरोना के लक्षण पाए जाने पर जांच के लिए स्वाब के सैंपल लिए गए।

पहले निमोनिया के लक्षण के आधार पर इलाज शुरू हुआ लेकिन रात 11:40 बजे उसकी मौत होगई। हैलट प्रशासन ने इसकी सूचना प्रशासन और सीएमओ को दी। दफनाए जाने के बाद शाम को कोरोना लैब से आई रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई तो जिम्मेदारों के होश उड़ गए। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ल ने बताया कि रोशन नगर के मरीज की मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली है।

प्रापर्टी डीलर और कार ब्रोकर था
कोरोना वायरस की चपेट में आया व्यक्ति प्रपर्टी डीलिंग और कार ब्रोकर था। इलाके के लोगों के बीच आना जाना होता था। पुलिस यह पता लगा रही है कि उसके कितने लोगों से क्लोज कांटेक्ट थे। उन सभी के सैंपल लिए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें