Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Corona havoc continues in Uttar Pradesh 14 killed and 894 patients infected from COVID-19 till now

COVID 19 : यूपी में कोरोना का कहर जारी, 894 लोग संक्रमित, 14 की मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। मेरठ में यह दूसरी मौत है। इस तरह अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले मरीजों की तादाद अब 14 हो...

Shivendra Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊ।Sat, 18 April 2020 07:19 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। मेरठ में यह दूसरी मौत है। इस तरह अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले मरीजों की तादाद अब 14 हो गई है। वहीं, शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के नए 89 मरीज सामने आए हैं, जिसके साथ अब प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 894 तक पहुंच गई है। इनमें से 504 तब्लीगी जमात के हैं।

कोरोना वायरस की वजह से अब तक सबसे ज्यादा मौतें आगरा में पांच हुई हैं। इसके बाद मेरठ और मुरादाबाद में दो-दो मौत हुई हैं। लखनऊ, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर और कानपुर में एक-एक मौत हुई है। कोरोना ने अबतक प्रदेश के 49 जिले अपने पैर पसार लिए हैं। शुक्रवार को तबलीगी जमात के 32 और मरीज संक्रमित पाए गए हैं। 

24 घंटे में 89 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव
बीते 24 घंटों में आगरा में 29, मुरादाबाद में 19 ,फिरोजाबाद में 11, लखनऊ और कानपुर में 7-7,सीतापुर में 3, वाराणसी, मैनपुरी व बुलंदशहर में 2-2, हापुड़,मिर्जापुर,औरैया, बदायूं ,इटावा ,संभल व गोण्डा में एक-एक मरीज के साथ 89 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। गोण्डा में कोरोना के मरीज का पहला मामला है।

अब तक आगरा में 172, लखनऊ में 107, गाजियाबाद में 28, नोएडा में 92, लखीमपुर-खीरी में चार, कानपुर नगर में 29, पीलीभीत में दो, मुरादाबाद में 33, वाराणसी में 11, शामली में 22, जौनपुर में पांच, बागपत में 15, मेरठ में 69, बरेली में छह, बुलंदशहर में 14, बस्ती में 16, हापुड़ में 16, गाजीपुर में पांच,आजमगढ़ में छह, फिरोजाबाद में 27, हरदोई में दो, प्रतापगढ़ में छह, सहारनपुर में 53, शाहजहांपुर में 1, बांदा में दो, महाराजगंज में छह, हाथरस में चार, मिर्जापुर में तीन, रायबरेली में दो, औरैया में छह, बाराबंकी में एक, कौशाम्बी में दो, बिजनौर में 13, सीतापुर में 14, प्रयागराज में एक, मथुरा में चार, बदायूं में पांच, रामपुर में छह, मुजफ्फरनगर में पांच, अमरोहा में 10, भदोही में एक, कासगंज में तीन, इटावा में दो, संभल में सात,उन्नाव में एक, कन्नौज में चार, संतकबीरनगर में एक ,मैनपुरी में चार और गोंडा में एक मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।

अब तक 82 मरीज स्वस्थ
अब तक 849 मरीजों में से 82 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इनमें आगरा के 10, लखनऊ के छह, गाजियाबाद में सात, नोएडा के 32, लखीमपुर का एक, कानपुर का एक, पीलभीत के दो, मुरादाबाद का एक, शामली का एक, मेरठ के 14, बरेली के तीन और हाथरस के चार  हैं।

अब तक तबलीगी जमात के 504
शुक्रवार को तबलीगी जमात के 32 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें लखनऊ के सात, कानपुर के सात, मुरादाबाद के 11, वाराणसी के दो, बुलंदशहर का एक, हापुड़ का एक,मिर्जापुर का एक, बदायूं का एक और संभल का एक शामिल है। अब तक 504 मामले तबलीगी जमात के मरीजों को संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 73 आगरा, 80 लखनऊ, 15 गाजियाबाद, 3 लखीमपुर, 27 कानपुर, 30 मुरादाबाद, छह वाराणसी, 22 शामली, चार जौनपुर, 14 बागपत, 45 मेरठ, आठ बुलंदशहर, 16 हापुड़, पांच गाजीपुर, चार आजमगढ़, 15 फिरोजाबाद, दो हरदोई, छह प्रतापगढ़, 52 सहारनपुर, एक शाहजहांपुर, दो बांदा, छह महाराजगंज, चार हाथरस, तीन मिर्जापुर, दो रायबरेली, तीन औरैया, एक बाराबंकी, 13 बिजनौर, 14 सीतापुर, एक प्रयागराज, दो मथुरा, तीन बदायूं, एक रामपुर, चार मुजफ्फरनगर, सात अमरोहा, एक इटावा, सात संभल, एक उन्नाव और एक संतकबीरनगर में पाए गए हैं। अब तक 24,643 नमूने जांच के लिए लिए गए। इनमें 23,648 नेगेटिव पाए गए। 146 की रिपोर्ट आने का इंतजार है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें