Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Cm Yogi attack on SP rld said want Taliban like rule but we will not let it flourish

खतौली उपचुनाव: सपा-आरएलडी पर योगी का वार, कहा तालिबान जैसा शासन चाहते हैं लेकिन हम पनपने नहीं देंगे

खतौली में सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक बार फिर से सपा और रालोद की जोड़ी गुंडा टैक्स को दोबारा शुरु करना का हिस्सा बन रही है, कैराना के लिए फिर से साजिशें रच रहे हैं।

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगरWed, 30 Nov 2022 05:22 PM
share Share

खतौली उपचुनाव का सियासी संग्राम तेज हो गया है। सभी राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है। इस कड़ी में आज सीएम योगी ने खतौली में जनसभा को संबोधित किया। और बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी देवी को वोट देने की अपील की। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि यूपी ने कानून व्यवस्था की नजीर पेश की है। पहले कैराना में पलायन होता था, महिलाओं का घर से निकलना दूभर था, व्यापारी डरे हुए थे। लेकिन डबल इंजन की सरकार में पलायन पर बंद हो गया, महिलाएं अब घर से बाहर जा सकती है। वो खुद को सुरक्षित महसूस करती है। असुरक्षा की वजह से जो व्यापारी लौट गए थे, वो दोबारा वापस आ गए हैं। कैराना में फिर रौनक छा गई है। 

सपा-रालोद पर हमला
सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक बार फिर से सपा और रालोद की जोड़ी गुंडा टैक्स को दोबारा शुरु करना का हिस्सा बन रही है, कैराना के लिए फिर से साजिशें रच रहे हैं। तालिबान जैसा शासन चाहते हैं। लेकिन डबल इंजन की भाजपा सरकार किसी भी प्रकार की अराजकता और गुंडागर्दी को पनपने नहीं देगी। जो जिस भाषा में समझेगा, उसको उस भाषा में समझाने का कार्य करेगी...  

 

आपको बता दें मुजफ्फरनगर दंगे के मुकदमे में खतौली से दूसरी बार विधायक चुने गए विक्रम सैनी को सजा हुई, जिसमें उनकी सदस्यता चली गई। इसके बाद दोबारा चुनाव का मैदान सज गया है। इस मुकाबले में सीधी टक्कर बीजेपी और आरएलडी के बीच है। खतौली उपचुनाव में बीएसपी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। आरएलडी की तरफ से मदन भैया प्रत्याशी हैं तो वहीं बीजेपी ने राजकुमारी देवी पर दांव खेला है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें