'रिश्तेदारों को टिकट के लिए दबाव न बनाएं', मंत्रियों से बोले CM योगी; निकाय चुनाव को लेकर सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी
निकाय चुनाव की डुगडुगी बजने के साथ ही भाजपा सरकार और संगठन ने अपने मंत्रियों को भी चुनावी तैयारियों में लग जाने को कहा है। CM ने मंत्रियों से कहा कि वे रिश्तेदारों के लिए टिकट का दबाव न बनाएं।
बेखौफ चोरों ने अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी चौक पर स्थित राशन दुकान के गोदाम से दो सौ बोरी चावल चोरी कर ली । गोदाम में लगे शटर के दो ताले को काटकर घटना को सोमवार देर रात अंजाम दिया गया। मंगलवार सुबह दुकान पर पहुंचे दुकानदार गनौर साह को घटना की जानकारी हुई । सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। दुकानदार ने बताया कि बखरी में उनका घर भी है। चौक पर दुकान और इससे सटे हुए गोदाम है। शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे। इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया। पूरा गोदाम खाली कर दिया। लगभग 50 क्विंटल चावल चोरी की गई है। इसकी कीमत दो लाख से अधिक बताई गई है। पुलिस जांच में पता लगा कि चावल की बोरियों को चोर मालवाहक गाड़ी में लादकर ले गए हैं। आसपास इसके पहिए के निशान भी मिले हैं। पुलिस आशंका जता रही है कि चार-पांच चोर इस घटना में शामिल है । थानेदार विकास कुमार राय ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। लॉकडाउन का चोर उठा रहे फायदालॉकडाउन में एक तरफ सभी लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपने-अपने घरों में हैं। इसका फायदा उठाने में चोर लगे हुए हैं। सदर क्षेत्र में दो घरों से मोबाइल, नकदी और जेवरात की चोरी गत सप्ताह कर ली गई थी। रविवार को यादव नगर और पताही में भी घर व दुकान से तीन मोबाइल चोरी कर लिया गया था। इसके बाद सोमवार रात चावल चोरी की घटना घटी।